Hindustan Reality

Wednesday, 01 October, 2025

Manimahesh Yatra 2025: मणिमहेश यात्रा के लिए 9 अगस्त से शुरू होगी हेलिटैक्सी सेवा

Manimahesh Yatra 2025: मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने हेलिटैक्सी सेवा की शुरुआत यात्रा आरंभ होने से पहले ही करने का निर्णय लिया है। यह सेवा 9 अगस्त से 3 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी। टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 15 जून को सेवा प्रदाता कंपनी का चयन कर लिया जाएगा।

9 अगस्त से मिलेगी हेलिटैक्सी सुविधा

मणिमहेश यात्रा को सुगम बनाने के लिए हेलिटैक्सी सेवा 9 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। यह सेवा भरमौर से गौरीकुंड तक उपलब्ध रहेगी और 3 सितंबर तक संचालित होगी।

Manimahesh Yatra 2025: 15 जून को तय होगी सेवा प्रदाता कंपनी

मणिमहेश मंदिर न्यास एवं प्रशासन ने हेलिटैक्सी सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के तहत 15 जून को तय होगा कि कौन सी कंपनी यह सेवा प्रदान करेगी।

तीन वर्षों के लिए होगा टेंडर

हाल ही में हुई न्यास की बैठक में निर्णय लिया गया है कि हेलिटैक्सी सेवा के टेंडर को तीन वर्षों के लिए दिया जाएगा ताकि यात्रा प्रबंधन अधिक सुसंगठित रहे।

Manimahesh Yatra 2025: यात्रा की तारीखों पर स्थानीय पंडितों से सलाह

हालांकि मणिमहेश यात्रा हर वर्ष जन्माष्टमी से राधाष्टमी तक होती है, लेकिन तारीखों को लेकर इस बार स्थानीय पंडितों और प्रशासन के बीच बैठक कर सहमति बनाई जाएगी। संभावित तिथियां 16 अगस्त से 31 अगस्त के बीच की हो सकती हैं।

सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग से ही मिलेगी सेवा

इस वर्ष से हेलिटैक्सी सेवा की पूरी बुकिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और मणिमहेश मंदिर न्यास की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही बुकिंग की जा सकेगी।

 

अन्य खबरें

Related Posts