Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Kullu News Today: होटल से 8 ग्राम हैरोइन बरामद, 3 गिरफ्तार

सार

Kullu News Today: कुल्लू के भुंतर क्षेत्र में एक होटल के कमरे से पुलिस ने 8 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस सिलसिले में एक पुरुष और दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। मामला मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज कर जांच जारी है।

होटल के कमरे में छापा, 8 ग्राम हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

कुल्लू जिला के भुंतर इलाके में सैनिक चौक के पास स्थित एक होटल में पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर छापा मारा। यह कार्रवाई होटल के कमरा नंबर 210 में की गई, जहां एक व्यक्ति और दो महिलाएं ठहरी हुई थीं। तलाशी के दौरान कमरे से 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

Kullu News Today: जांच में जुटी पुलिस, सप्लाई चेन का लगाया जा रहा पता

पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान जोगिंद्र सिंह (35 वर्ष) पुत्र राम सिंह निवासी पिपलागे, जिला कुल्लू; लता देवी (22 वर्ष) पत्नी रामपाल निवासी मैहरे, जिला हमीरपुर; और लक्ष्मी देवी (19 वर्ष) पत्नी कमल बहादुर निवासी खोखण रोड भुंतर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हेरोइन की यह खेप आरोपियों के पास कहां से आई और इसका वितरण कहां किया जाना था।

कानूनी कार्रवाई जारी, मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच तेज कर दी गई है। मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।

 

अन्य खबरें

Related Posts