Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Kullu News: हिमाचल में शादी के नाम पर ठगी, दुल्हन जमीन बिकवाकर हुई फरार

Kullu News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के नाम पर युवक को बड़ा चूना लगा दिया गया। बंजार तहसील के गांव बलौन निवासी ज्ञान चंद ने बताया कि बढ़ती उम्र के कारण उसने साल 2024 में बालीचौकी क्षेत्र की एक युवती से शादी की थी। यह शादी युवती के भाई की मदद से करवाई गई थी।

शादी के कुछ समय बाद युवती ने ज्ञान चंद से उसकी 18 बिस्वा जमीन बिकवाने की बात की और जमीन बिकवाकर करीब 2.50 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। जब पंचायत रिकॉर्ड में नाम चढ़वाने की बात की जाती, तो वह टाल देती थी।

अप्रैल 2025 में वह घर से 20 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने लेकर अचानक गायब हो गई। ज्ञान चंद का कहना है कि बाद में पता चला कि युवती की यह चौथी शादी थी। इससे पहले वह दो और युवकों को धोखा दे चुकी है। पीड़ित का आरोप है कि युवती के फरार होने में उसके भाई, माता-पिता की भी मिलीभगत है।

पुलिस के पास दर्ज है मामला, जांच जारी

ज्ञान चंद ने पतलीकूहल पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन पुलिस अब तक युवती का पता नहीं लगा पाई है। पीड़ित ने कुल्लू और मंडी पुलिस से अपील की है कि उसे न्याय दिलाया जाए और उसकी जमीन के पैसे, गहने व नकदी वापस दिलाई जाए।

Kullu News: कांगड़ा में भी सामने आया था ऐसा ही मामला

ऐसा ही एक मामला दो महीने पहले कांगड़ा जिले की धीरा पुलिस चौकी के अंतर्गत चंबी-चीड़न पंचायत में सामने आया था। वहां एक युवक की शादी जालंधर की युवती से करवाई गई, जो शादी के दो दिन बाद ही नकदी और नशे का सामान लेकर भाग गई। पीड़ित युवक ने इस शादी के लिए ठगों को करीब 3 से 4 लाख रुपये दिए थे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने युवती को ट्रेस कर लिया है और जल्द ही दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि यह मामला जल्द सुलझा लिया जाएगा।

 

अन्य खबरें

Related Posts