Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Himachal News Today: हिमाचल में डिपुओं से महंगा मिलेगा रिफाइंड तेल, इस बार नहीं मिलेगी चने की दाल

Himachal News Today: हिमाचल प्रदेश के उपभोक्ताओं को अब सरकारी उचित मूल्य दुकानों (डिपो) से महंगे दामों पर रिफाइंड तेल मिलेगा। बीते छह से आठ महीनों के अंतराल के बाद अब जाकर रिफाइंड तेल की सप्लाई फिर से शुरू की जा रही है। इस बार बीपीएल, एपीएल और एनएफएसए उपभोक्ताओं के लिए रेट 134 रुपये प्रति लीटर और आयकरदाता उपभोक्ताओं के लिए 144 रुपये प्रति लीटर तय किया गया है। पहले यह तेल क्रमशः 97 और 102 रुपये प्रति लीटर मिलता था।

इस बार चने की दाल नहीं होगी शामिल

इस बार के राशन वितरण में एक और बड़ा बदलाव यह है कि उपभोक्ताओं को चना दाल नहीं मिलेगी। पहले उपभोक्ताओं को हर महीने दो किलो चना दाल लेने का विकल्प मिलता था, लेकिन अब यह व्यवस्था हटा दी गई है।

Himachal News Today: खाद्य आपूर्ति निगम ने पूरी की टेंडर प्रक्रिया

शिमला स्थित खाद्य आपूर्ति निगम ने रिफाइंड तेल की खरीद प्रक्रिया के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। इस महीने के भीतर सभी जिलों में राशनकार्ड धारकों को तेल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में केवल एक महीने की ही सप्लाई सुनिश्चित की गई है।

इन जिलों में शुरू होगी सप्लाई

कांगड़ा जिले की 1136 उचित मूल्य की दुकानों को इस महीने रिफाइंड तेल की सप्लाई भेजी जा रही है। इसके साथ ही चंबा, हमीरपुर और अन्य जिलों में भी ऑर्डर भेज दिए गए हैं।

Himachal News Today: कीमतें बढ़ने की ये है मुख्य वजह

प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल के अनुसार, रिफाइंड तेल की कीमतों में यह बढ़ोतरी 27.5% कस्टम ड्यूटी लागू होने के कारण हुई है। हालांकि, बाजार मूल्य की तुलना में उपभोक्ताओं को डिपो में 10 से 12 रुपये सस्ता तेल मिलेगा।

टेंडर प्रक्रिया के बाद शुरू हुई सप्लाई

खाद्य आपूर्ति निगम ने रिफाइंड तेल की आपूर्ति के लिए निविदाएं आमंत्रित की थीं, जो अब पूरी हो चुकी हैं। इसी प्रक्रिया के बाद उपभोक्ताओं को यह तेल अब उपलब्ध करवाया जाएगा — लेकिन बढ़ी हुई कीमतों पर।

अन्य खबरें

Related Posts