Bilaspur News: बरमाणा थाना पुलिस ने मनाली-लुधियाना बस में एक यात्री से लगभग 576 ग्राम चरस बरामद कर मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज किया। आरोपी की पहचान नेपाल के रहने वाले 40 वर्षीय खेमराज डांगी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मनाली-लुधियाना बस में चरस बरामदगी
बरमाणा थाना पुलिस ने रविवार को अलसु पुल के पास नाकाबंदी के दौरान मनाली से लुधियाना जा रही पंजाब रोडवेज की बस (नंबर पीबीक्यू-5439) को रोककर जांच की। बस में सवार एक यात्री के पास से कुल 576.72 ग्राम चरस बरामद की गई।
Bilaspur News: आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपी की पहचान 40 वर्षीय खेमराज डांगी पुत्र बारत कुमार डांगी, निवासी गांव बुद्ध शांति पालिका, नेपाल के रूप में की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।
मादक पदार्थ तस्करी की जांच जारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तस्करी से जुड़े अन्य संदिग्धों और तारों का पता लगाने के लिए जांच की प्रक्रिया जारी है। पुलिस प्रवक्ता और डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने इस मामले की पुष्टि की है।