Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Noida News: नोएडा में बर्बरता की हदें पार: सड़क पर पीटने के बाद SUV से कुचला

Noida News: नोएडा सेक्टर 53 में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें एक युवक को सरेआम पीटने के बाद तेज रफ्तार SUV से कुचल दिया गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भीड़ की हैवानियत और फिर जानलेवा टक्कर

दिल्ली-एनसीआर के नोएडा से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने हर किसी को दहला दिया है। वीडियो में एक घायल युवक सड़क पर लड़खड़ाता नजर आता है, जिसके शरीर पर चोटें हैं और कपड़े फटे हुए हैं। तभी एक तेज़ रफ्तार Thar SUV उसे पीछे से टक्कर मारते हुए नाली में फेंक देती है। यह खौफनाक घटना नोएडा के सेक्टर 53 इलाके की बताई जा रही है।

पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन गाड़ी के चालक का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

Noida News: सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विवाद बना हिंसा की वजह

नोएडा के एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने मीडिया को जानकारी दी कि यह झगड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कुछ आपत्तिजनक कमेंट्स को लेकर शुरू हुआ था। यह झगड़ा दो गुटों के बीच हुआ, जो धीरे-धीरे हिंसा में तब्दील हो गया। यह इलाका सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में आता है।

घायल सौरभ की आपबीती

घटना में घायल युवक की पहचान 24 वर्षीय सौरभ के रूप में हुई है। उसे गंभीर सिर की चोटें आई हैं और फिलहाल अस्पताल में भर्ती है लेकिन हालत स्थिर है। सौरभ ने पुलिस को बताया कि वह अपने छोटे भाई के साथ एक दोस्त से मिलने गया था जब यह हमला हुआ।

सौरभ के अनुसार, “मेरे दोस्त ने फोन कर बताया कि कुछ लोग उससे बदतमीजी कर रहे हैं। जब हम पहुंचे तो वही लोग मिले जिन्होंने पहले हमारे खिलाफ केस किया था, जो सबूत न मिलने पर रद्द हो गया था।” सौरभ ने आगे आरोप लगाया कि, “उन्होंने पहले हमें लाठी-डंडों और चाकू से पीटा, फिर मुझे दो बार Thar से कुचला गया।”

Noida News: पुलिस जांच में तेजी, आरोपी की तलाश जारी

सेक्टर 24 थाने में इस मामले को लेकर तेज रफ्तार वाहन चलाने, जानलेवा हमला करने और धमकी देने जैसी धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने तीन टीमें गठित की हैं जो आरोपी की गिरफ्तारी और गाड़ी की बरामदगी पर काम कर रही हैं। एडीसीपी शुक्ला ने बताया कि आरोपी की पहचान करने की कोशिशें जारी हैं और जल्द ही गिरफ्तारी होगी।

सड़क सुरक्षा और सोशल मीडिया के विवादों पर चेतावनी

यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया से उपजे विवादों के खतरनाक अंजाम और सड़क सुरक्षा की कमजोरी को उजागर करता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें

Related Posts