Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में तूफान ने ली 7 जानें, मचाई भारी तबाही

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में बुधवार शाम आए भीषण तूफान और तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। अलग-अलग हादसों में दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में कुल 7 लोगों की जान चली गई। आंधी की रफ्तार 70 से 80 किमी प्रति घंटे रही, जिससे पेड़, बिजली के खंभे और होर्डिंग्स गिर पड़े। 50 उड़ानों में देरी हुई और ट्रेनों की रफ्तार भी घटाई गई।

तूफान के तांडव से कांपा दिल्ली-NCR, 7 की मौत

दिल्ली-NCR में बुधवार की शाम मौसम अचानक करवट ले बैठा। दिनभर चिलचिलाती गर्मी और उमस के बाद शाम करीब सात बजे तेज धूलभरी आंधी शुरू हुई। पालम में हवा की गति 72 किमी/घंटा और सफदरजंग में 79 किमी/घंटा रिकॉर्ड की गई। तेज तूफान के कारण राजधानी और आसपास के इलाकों में भारी तबाही मची। दिल्ली में दो, गाजियाबाद में तीन और नोएडा में दो लोगों की मौत हो गई।

Delhi Weather Update: पेड़ और खंभे उखड़े, कई इलाकों में अंधेरा

तूफान के बाद दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई हिस्सों में सड़कों पर गिरे पेड़ और बिजली के खंभे दिखाई दिए। कुछ जगहों पर दीवारें गिर गईं तो कुछ पर भारी होर्डिंग उड़कर गाड़ियों और लोगों पर जा गिरीं। बिजली ढांचे को भारी नुकसान हुआ, जिससे कई इलाके घंटों अंधेरे में रहे।

50 फ्लाइट लेट, मेट्रो और ट्रेन सेवाएं भी बाधित

दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम की वजह से 50 उड़ानों में देरी हुई और 11 विमानों को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रेनों को 30 किमी/घंटे की रफ्तार से चलाया गया। मेट्रो की एक्वा लाइन पर परी चौक से ग्रेटर डिपो के बीच सेवा दो घंटे के लिए ठप रही। गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन के ट्रैक पर कई पेड़ गिरने से संचालन प्रभावित हुआ।

Delhi Weather Update: दिल्ली: दिव्यांग की बिजली के खंभे से दबकर मौत

हजरत निजामुद्दीन इलाके में लोदी रोड फ्लाईओवर के पास तेज आंधी के चलते बिजली का खंभा गिर गया। इसी दौरान एक दिव्यांग अपनी तीन पहिया साइकिल से वहां से गुजर रहा था और खंभे की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

गोकुलपुरी में पेड़ गिरने से युवक की जान गई

गोकुलपुरी इलाके में तेज हवा के चलते एक पेड़ गिर गया जो विजय मोहल्ला, मौजपुर निवासी 22 वर्षीय अज़हर पर गिरा। दो मोटरसाइकिलें भी पेड़ के नीचे आ गईं। युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Delhi Weather Update: गाजियाबाद: पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत

हापुड़ चुंगी के पास तेज बारिश के दौरान एक बाइक सवार युवक पर पेड़ गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान रसूलपुर सिकरोड़ा निवासी 40 वर्षीय मुजम्मिल के रूप में हुई।

खोड़ा में चारदीवारी गिरने से महिला की मौत

खोड़ा थानाक्षेत्र में एक स्कूल की छत पर बनी चारदीवारी तेज आंधी में गिर गई, जिसका मलबा पास की झुग्गियों पर गिरा। इसमें रहने वाली 38 वर्षीय पानू देवी की मौत हो गई और उनके चार परिजन घायल हो गए।

Delhi Weather Update: बिजली कड़कने से घबराई महिला की नाले में गिरकर मौत

मसूरी के निडौरी गांव में आंधी और बिजली गिरने की आवाज से डरकर 35 वर्षीय शमीम नाम की महिला नाले में जा गिरी और डूबने से उसकी मौत हो गई।

ग्रेटर नोएडा: रेलिंग गिरने से महिला की गर्दन कटी

मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में 22वीं मंजिल की रेलिंग गिरने से 50 वर्षीय सुनीता की गर्दन कटकर अलग हो गई। उनका नाती गंभीर रूप से घायल हो गया। सोसाइटी में तूफान के कारण 300 से अधिक पेड़ और बिजली के खंभे भी गिर पड़े।

Delhi Weather Update: ग्रेटर नोएडा में पेड़ गिरने से शिक्षक की मौत

एनटीपीसी टाउनशिप में तेज आंधी के दौरान पेड़ गिरने से 45 वर्षीय शिक्षक रामकृष्ण की मौत हो गई। वह टहलते हुए पेड़ की चपेट में आ गए।

 

अन्य खबरें

Related Posts