Hindustan Reality

Monday, 11 August, 2025

चंडीगढ़ में हुई महिला की हत्या, आरोपियों ने शव को जंगल में फेंका, जानिये पूरी खबर Chandigarh News Today

Chandigarh News Today | पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में अपराध दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को शहर में उस समय सनसनी फैल गई, जब जंगल में एक महिला का शव मिला। शव के अवशेष धनास गांव में झील के पीछे मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। रविवार दोपहर ढाई बजे धनास झील के पीछे जंगल में 28 वर्षीय महिला का शव मिला। मृतका की पहचान बीना कुमारी के रूप में हुई है। वह सेक्टर-26 बापू धाम कॉलोनी में रहती थी और बाजार में काम करती थी। मूल रूप से असम की रहने वाली बीना अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी। सारंगपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि पुलिस ने किसी साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया है। फिलहाल अधिकारी बीना के पति और करीबी रिश्तेदारों से पूछताछ कर रहे हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि बीना शनिवार शाम को खुड्डा लाहौरा में अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए घर से निकली थी। बहन के अनुसार बीना सेक्टर-19 स्थित शनि मंदिर में दर्शन करने गई थी। शनि मंदिर पहुंचकर उसने अपना मोबाइल फोन अपनी बेटी को थमा दिया और फिर बिना किसी सुराग के गायब हो गई। रविवार को पटियाला के राव नदी के किनारे शव मिला। उस दिन पूजा करने गई स्थानीय महिलाओं ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद डीएसपी उदयपाल, सेक्टर-17 थाना प्रभारी रोहित कुमार, सीएफएसएल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले। सूत्रों से पता चला है कि महिला के मुंह से खून बह रहा था।  

अन्य खबरें

Related Posts