Panchkula News: सोमवार की रात पंचकूला के सेक्टर-27 से एक दर्दनाक घटना सामने आई जहां उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले एक ही परिवार के सात लोगों ने कार में बैठकर जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक देहरादून नंबर की कार में सभी के शव मिले।
मृतकों में दंपती, उनके तीन बच्चे और परिवार के बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और सन्नाटा फैल गया है।
कार में मिले शव, एक को अस्पताल में ले जाया गया
सोमवार रात लगभग 11 बजे पुलिस को 112 पर सूचना मिली कि मकान नंबर 1204 के बाहर एक कार में लोग बेहोशी की हालत में हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छह लोगों को सेक्टर-26 स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया।
उसी दौरान घर के बाहर एक और व्यक्ति बेसुध हालत में मिला, जिसे सेक्टर-6 के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Panchkula News: पहचान और कर्ज की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतकों में से दो की पहचान प्रवीन मित्तल और उनके पिता देशराज मित्तल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक प्रवीन मित्तल ने देहरादून में एक टूर एंड ट्रैवल्स व्यवसाय शुरू किया था, जो घाटे में चला गया। इस वजह से पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
कर्ज का बोझ इतना बढ़ गया था कि रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो गया था। यही परेशानी उनकी आत्महत्या की वजह मानी जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही डीसीपी हिमाद्रि कौशिक और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
पूरे इलाके में इस सामूहिक आत्महत्या की खबर से गम और हैरानी का माहौल है। पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने परिवार को एक शांतिप्रिय और मिलनसार बताया है।