Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Chandigarh News: चंडीगढ़ में लाखों की चोरी, नकदी और गहने उड़ाए

Chandigarh News: चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा इलाके में स्थित दीप कांप्लेक्स के एक मकान में चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों के गहने और नकदी चुरा ली। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-31 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चोरी की वारदात से क्षेत्र में दहशत

हल्लोमाजरा स्थित दीप कांप्लेक्स में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। अज्ञात चोरों ने एक मकान से सोने-चांदी के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर लिया। यह मामला उस समय सामने आया जब मकान मालिक अनिल कुमार ने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है।

Chandigarh News: 13 हजार नकद समेत कीमती गहने हुए गायब

अनिल कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि चोर उनके घर से एक सोने का किटी सेट, सोने की अंगूठी, नाक की पिन, एक जोड़ी चांदी की पायल, चांदी की अंगूठी, 13 हजार रुपये नकद और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर फरार हो गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी की यह घटना देर रात को अंजाम दी गई।

सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी मिलते ही सेक्टर-31 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।

Chandigarh News: स्थानीय लोगों में डर का माहौल

इस वारदात के बाद इलाके में रहने वाले लोगों के बीच भय का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा इंतजाम कड़े करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

अन्य खबरें

Related Posts