Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Chandigarh News: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू, जानिए नया अपडेट

Chandigarh News: चंडीगढ़ स्थित शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान सेवाओं का संचालन अब दोबारा शुरू हो चुका है। 12 मई को सुबह 10:30 बजे से यात्रियों के लिए हवाई सफर बहाल कर दिया गया है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हुआ था बंद

आपको बता दें कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते एयरपोर्ट पर अस्थायी रूप से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी। अब हालात सामान्य हो चुके हैं और सेवाएं पूरी तरह से पटरी पर लौट आई हैं।

Chandigarh News: यात्रियों को दी गई सलाह

हवाई अड्डा प्रशासन ने सभी यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी-अपनी फ्लाइट्स की ताजा समय-सारिणी के लिए एयरलाइंस से संपर्क करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

रोजाना 15,000 से अधिक यात्री कर रहे सफर

फिलहाल चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हर दिन लगभग 50 घरेलू और 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन हो रहा है। इन उड़ानों के जरिए रोजाना करीब 15,000 यात्री यात्रा कर रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय यात्री भी शामिल हैं।

अन्य खबरें

Related Posts