Chandigarh News: चंडीगढ़ के सेक्टर 39 क्षेत्र में एक तेज धमाके की आवाज से हड़कंप मच गया। दरअसल, सेना ने आतंकी गतिविधियों में बरामद RDX को नियंत्रित विस्फोट कर निष्क्रिय किया। इससे पहले, क्राइम ब्रांच ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक जब्त किए थे। सेना की बम डिस्पोजल टीम ने मौके पर पहुंचकर ऑपरेशन को अंजाम दिया। सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्त इंतजाम किए थे।
धमाके से फैली दहशत:
शुक्रवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 39 क्षेत्र में अचानक तेज धमाका सुनाई दिया, जिससे स्थानीय लोग घबरा गए। उन्हें लगा जैसे कोई बम धमाका हुआ हो। हालांकि, बाद में जानकारी सामने आई कि यह सेना द्वारा नियंत्रित विस्फोट था।
सेना ने संभाला मोर्चा: Chandigarh News
बम डिस्पोजल टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध आरडीएक्स को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया। टीम ने विशेष सावधानी के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया ताकि कोई जान-माल का नुकसान न हो।
आतंकियों से बरामद हुआ था विस्फोटक:
वीरवार रात को क्राइम ब्रांच ने सेक्टर 39 के नजदीक जीरी मंडी के जंगल इलाके से आतंकी हैप्पी पासियां के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया था। तलाशी के दौरान उनके पास से RDX और अन्य हथियार मिले थे। बम डिटेक्शन टीम ने आरडीएक्स को रेत की बोरियों से ढककर सुरक्षित रखा था।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद: Chandigarh News
ऑपरेशन के दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। आसपास के इलाकों में आवाजाही भी सीमित कर दी गई थी ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।
लोगों से की गई अपील:
पुलिस और प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। पूरी घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है।