Chandigarh News: चंडीगढ़ प्रशासन मंगलवार सुबह सेक्टर-25 की जनता कॉलोनी में अवैध झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई करेगा। इस अभियान के चलते सैकड़ों लोग बेघर हो जाएंगे। सोमवार को प्रशासन द्वारा नोटिस जारी करने के बाद लोग अपना सामान समेट कर आशियाने खाली करते नजर आए।
विस्तार से:
चंडीगढ़ की जनता कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ों परिवार मंगलवार की सुबह बेघर हो सकते हैं। प्रशासन की ओर से अवैध झुग्गियों को गिराने की पूरी तैयारी कर ली गई है। सेक्टर-25 स्थित इस कॉलोनी में मंगलवार सुबह सात बजे से बुलडोजर चलाया जाएगा।
कार्रवाई से एक दिन पहले सोमवार को लोग अपने झोंपड़ों से सामान निकालते दिखे। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कॉलोनी को खाली कराने का काम शुरू हुआ। लोगों के चेहरों पर मायूसी और चिंता साफ देखी गई। उन्होंने बताया कि वे अस्थायी रूप से अपना सामान रिश्तेदारों या जान-पहचान वालों के यहां रख रहे हैं, लेकिन भविष्य को लेकर वे असमंजस में हैं।
प्रशासन ने माइक से एलान कर दिया है कि छह मई को कॉलोनी को पूरी तरह खाली कराया जाएगा। डीसी कार्यालय की ओर से पहले ही नोटिस चस्पा कर दिए गए थे। मंगलवार को सुबह होते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें कार्रवाई के लिए मौके पर मौजूद रहेंगी।
सूत्रों के मुताबिक, नगर निगम और इंजीनियरिंग विभाग से भी सहयोग लिया गया है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान बिजली और पानी की आपूर्ति भी बंद कर दी जाएगी। जनता कॉलोनी में कई सौ छोटी-बड़ी झुग्गियां हैं।
Chandigarh News: पहले भी हो चुकी है ऐसी कार्रवाई
23 अप्रैल को प्रशासन ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित संजय कॉलोनी में भी इसी तरह की डेमोलिशन ड्राइव चलाई थी। उस वक्त भी स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था। लोगों का कहना था कि वे वर्षों से उस जगह पर रह रहे थे, और बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के उन्हें हटाया जाना अन्याय है।
एक निवासी ने बताया कि उन्होंने इस शहर की तरक्की में अपनी मेहनत लगाई है, और अब उन्हें उनके घरों से उजाड़ा जा रहा है। निवासियों की मांग है कि जब तक प्रशासन उन्हें रहने के लिए कोई और जगह नहीं देता, तब तक इस तरह की कार्रवाई रोकी जाए।