Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Chandigarh News: हरमिलाप नगर फाटक पर जल्द बनेगा अंडर ब्रिज

Chandigarh News: चंडीगढ़ प्रशासन ने बलटाना स्थित हरमिलापनगर रेलवे फाटक को हटाकर अंडर ब्रिज (RUB) बनाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। वर्षों से लंबित इस मांग को पूरा करने के लिए अब जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

रेलवे फाटक से जल्द मिलेगी निजात

हरमिलापनगर में मौजूद रेलवे फाटक पर ट्रैफिक जाम और देरी की समस्या अब जल्द खत्म होने वाली है। चंडीगढ़ प्रशासन ने यहां रोड अंडर ब्रिज (RUB) निर्माण के लिए जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

Chandigarh News: अंडर ब्रिज के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू

इस परियोजना के तहत 5 कनाल 9 मरला निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। चंडीगढ़ प्रशासन ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि रेलवे और प्रशासन मिलकर RUB का निर्माण कार्य पूरा कर सकें।

2 साल पहले हुआ था टेंडर जारी

रेलवे ने करीब दो साल पहले RUB बनाने के लिए लगभग 9.9 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया था। लेकिन ज़मीन अधिग्रहण में देरी की वजह से काम आगे नहीं बढ़ पाया था। अब प्रशासन की पहल से रुकी हुई प्रक्रिया में तेजी आई है।

Chandigarh News: बलटाना में RUB ही अंतिम लंबित परियोजना

शहर के अन्य रेलवे फाटकों पर RUB का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। सिर्फ बलटाना-हरमिलापनगर फाटक पर ही यह काम लंबित था। स्थानीय लोग लंबे समय से इस फाटक को हटाने की मांग कर रहे थे।

 

अन्य खबरें

Related Posts