Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Chandigarh Corona Case: चंडीगढ़ में कोरोना की दस्तक, प्रशासन अलर्ट

Chandigarh Corona Case: चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच अस्पताल में एक 40 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीज सांस की तकलीफ के चलते पंजाब से भर्ती होने आया था। अब उसे आइसोलेशन में रखा गया है। इससे पहले मोहाली में भी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है।

कोरोना का केस सामने आते ही चंडीगढ़ में मचा हड़कंप

पंजाब में कोरोना के मामलों के बाद अब चंडीगढ़ भी अछूता नहीं रहा। ताजा मामला शहर के जी.एम.सी.एच.-32 अस्पताल में सामने आया है, जहां 40 वर्षीय एक पुरुष मरीज में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। मरीज तीन दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के कारण पंजाब से यहां भर्ती हुआ था। जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो चिकित्सकों ने उसका कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Chandigarh Corona Case: आइसोलेशन यूनिट तैयार, अस्पताल प्रशासन अलर्ट

डॉ. अत्रे, निदेशक जीएमसीएच-32 के अनुसार, संक्रमित मरीज को तुरंत आइसोलेशन में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही अस्पताल में 10 बिस्तरों का विशेष आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया गया है, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों से निपटना आसान हो।

मोहाली में भी सामने आया था मामला

इससे कुछ दिन पहले, 23 मई को मोहाली में हरियाणा के यमुनानगर से आई 51 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह एक धार्मिक समारोह में भाग लेने पंजाब आई थी।

Chandigarh Corona Case: लोगों को पहले से ही सतर्क रहने की सलाह

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम परिवर्तन के कारण कोविड जैसे संक्रमणों की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने जनता से घबराने के बजाय सतर्क रहने की अपील की है। अगर किसी को बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे लक्षण महसूस हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने और मास्क पहनने की हिदायत भी दी गई है।

अन्य खबरें

Related Posts