Sonia Gandhi | करीब एक हफ्ते पहले पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी राजधानी शिमला पहुंची थीं. अचानक से तबियत बिगड़ने के कारण सोनिया गांधी रविवार को शिमला से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। वह पहले सड़क मार्ग से चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट पहुंचीं। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के लिए यात्रा जारी रखी। इस दौरान कांग्रेस के नेता और समर्थक बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पर जुटे रहे। राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची के बेटे कांग्रेस नेता मंजीत खाची भी उनके साथ मोहाली पहुंचे।
शिमला में शनिवार को Sonia Gandhi की तबीयत खराब हो गई और उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया। इसके बाद वह रूटीन चेकअप के लिए IGMC शिमला गईं। वहां उनकी सभी जांचें सामान्य पाई गईं और डॉक्टर ने उन्हें वापस भेज दिया।