Hindustan Reality

Monday, 01 September, 2025

Rajnath Singh on PoK: ‘पीओके हमारा ही होगा, पाकिस्तान को चुकानी होगी कीमत’

Rajnath Singh on PoK: भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CII के वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन-2025 में स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) एक दिन भारत का हिस्सा जरूर बनेगा। उन्होंने दो टूक कहा कि पाकिस्तान से अब बातचीत केवल आतंकवाद और पीओके के मुद्दों पर ही होगी। राजनाथ सिंह ने ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता का ज़िक्र करते हुए यह भी कहा कि अब भारत की सेना पहले से कहीं अधिक सक्षम और आत्मनिर्भर है।

पीओके को लेकर राजनाथ सिंह का कड़ा संदेश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ किया कि पाकिस्तान के कब्जे वाला जम्मू-कश्मीर (पीओके) एक दिन भारत में शामिल होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि पीओके के लोग भारत के अपने लोग हैं और समय आने पर वे खुद कहेंगे कि वे भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं।

Rajnath Singh on PoK: आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई नीति

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। हर साजिश का करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि अब जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच कोई संवाद होगा, वह केवल आतंकवाद और पीओके पर केंद्रित होगा।

दुनिया को दिखाई संयम और ताकत की मिसाल

रक्षा मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत ने केवल आतंकी ठिकानों पर नहीं, बल्कि दुश्मन के सैन्य ठिकानों और एयरबेस पर भी सटीक हमला किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने शक्ति और संयम का बेहतरीन तालमेल पेश कर दुनिया को एक नया दृष्टिकोण दिखाया है।

Rajnath Singh on PoK: ‘मेक इन इंडिया’ बना भारत की सुरक्षा का आधार

राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस अभियान ने ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि भारत की रक्षा तैयारी अब आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही है, जो देश की सुरक्षा और विकास दोनों के लिए अहम है।

अन्य खबरें

Related Posts