Rahul Gandhi Pakistan Statement: राहुल गांधी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्री के बयान पर सवाल उठाने पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है। बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी पाकिस्तान समर्थित बयानबाज़ी कर रहे हैं। एक पोस्टर में उन्हें पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर से जोड़ते हुए ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ तक की बात कह दी गई है।
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का पलटवार
भारतीय वायुसेना द्वारा हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवालों पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी का कहना है कि जब पूरा देश सेना की वीरता पर गर्व कर रहा है, तब राहुल गांधी उन बातों को उठा रहे हैं जो पाकिस्तान को सूट करती हैं।
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी ने यह नहीं पूछा कि पाकिस्तान के कितने फाइटर जेट्स नष्ट हुए, बल्कि वो ये जानना चाहते हैं कि भारत ने कितने विमान खो दिए। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, “क्या अगला कदम निशान-ए-पाकिस्तान लेना है?”
Rahul Gandhi Pakistan Statement: ‘राहुल-मुनीर’ पोस्टर से दिया जवाब
बीजेपी ने एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें राहुल गांधी के चेहरे का आधा हिस्सा पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर के साथ जोड़ा गया है। पोस्टर के जरिए यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि राहुल गांधी की बयानबाज़ी पाकिस्तान के हित में जाती है।
विदेश मंत्री के बयान पर सवाल, बीजेपी ने दी सफाई
राहुल गांधी ने विदेश मंत्री के उस बयान को लेकर सवाल उठाए थे जिसमें पाकिस्तान को चेतावनी देने की बात कही गई थी। इस पर बीजेपी ने कहा कि DGMO की ब्रीफिंग और विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी पूरी तरह पारदर्शी है, फिर राहुल गांधी को पाकिस्तान जैसा सवाल क्यों सूझा?
Rahul Gandhi Pakistan Statement: ऑपरेशन सिंदूर: भारत की सटीक एयरस्ट्राइक
भारत ने 06-07 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। यह स्ट्राइक पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी। इस कार्रवाई में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया। भारत ने स्पष्ट किया कि इस स्ट्राइक में न तो किसी आम नागरिक को नुकसान पहुंचाया गया और न ही पाकिस्तान की सैन्य संरचनाओं को निशाना बनाया गया।