Pakistan Airstrike: भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तराड़ ने झूठे दावे किए. विदेशी चैनल ने इंटरव्यू के दौरान उनके बयानों को कटघरे में खड़ा कर दिया और पाकिस्तान की आतंकवाद से जुड़ी सच्चाई को उजागर कर दिया.
एयरस्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान
भारत ने हाल ही में पाकिस्तान और POK में स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक की, जिसके बाद पाकिस्तान की सरकार हड़बड़ा गई है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय वायुसेना ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है. पाकिस्तान अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हमदर्दी बटोरने की कोशिश कर रहा है.
Pakistan Airstrike: पाक मंत्री की गढ़ी गई कहानी
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तराड़ ने स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत ने आधी रात को हमला किया जबकि वे विदेशी पत्रकारों को घटनास्थल पर ले जाने की योजना बना रहे थे. उन्होंने दावा किया कि उनके पास विमान तक तैयार था. साथ ही उन्होंने भारत पर पांच अलग-अलग स्थानों पर हमला करने का आरोप भी लगाया.
‘हमारे यहां कोई आतंकी शिविर नहीं’ – पाकिस्तान का झूठा दावा
तराड़ ने कहा कि पाकिस्तान में कोई आतंकी कैंप नहीं हैं और उनका देश खुद आतंकवाद से सबसे ज्यादा पीड़ित रहा है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ 90,000 से ज्यादा जानें गंवाई हैं और अब भी बलूचिस्तान जैसे क्षेत्रों में सेना लड़ाई लड़ रही है.
Pakistan Airstrike: एंकर ने दिलाए पुराने बयान याद
एंकर ने तराड़ को याद दिलाया कि खुद उनके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि पाकिस्तान ने आतंकी गुटों को समर्थन और प्रशिक्षण दिया है. डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की गई सैन्य सहायता की रोक भी इसी वजह से थी.
‘लादेन कहां मिला था?’
जब पाक मंत्री ने आतंक के खिलाफ खड़े होने की बात की, तो एंकर ने उन्हें ओसामा बिन लादेन का एबटाबाद में मारा जाना याद दिलाया. एंकर ने यह भी पूछा कि जब आपके पास सबूत नहीं होते, तब भी भारत पर आरोप क्यों लगाते हो?
Pakistan Airstrike: ‘भारत ने हमला किया, जबकि हम जांच के लिए तैयार थे’
तराड़ ने कहा कि पहलगाम हमले की जांच के लिए पाकिस्तान तैयार था और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को इसमें शामिल करने का प्रस्ताव भी दिया गया था. लेकिन भारत ने जांच को नज़रअंदाज़ कर सीधे हमला कर दिया.
अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग
पाकिस्तान ने इस मसले को लेकर UN, ईरान, चीन, सऊदी अरब और अन्य देशों से संपर्क किया है. पाक मंत्री ने दावा किया कि अगर भारत ने फिर हमला किया, तो उसका जवाब और भी कठोर होगा.