Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Haryana News: 100 रुपये में बिके वर्दी वाले! हरियाणा पुलिस की रिश्वतखोरी कैमरे में कैद

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में पुलिसकर्मियों की रिश्वतखोरी का वीडियो सामने आया है, जिसमें गोरक्षा दल ने पशुओं से भरे कैंटर ड्राइवरों के साथ मिलकर स्टिंग ऑपरेशन किया। आरोप है कि पुलिस ने पहले 300-300 और बाद में 100-100 रुपये लेकर गाड़ियों को यूपी बॉर्डर पार कराया। ड्राइवरों ने पैसे नहीं देने पर पुलिस द्वारा गंभीर धमकी दिए जाने की बात कही। मामला डीएसपी मुख्यालय तक पहुंचा, लेकिन अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

गाड़ियों से वसूली का खुलासा: वीडियो में कैद रिश्वतखोरी

हरियाणा के पानीपत जिले में यूपी बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर, पुलिस द्वारा अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। गोरक्षा दल के सदस्यों ने यह पूरा घटनाक्रम वीडियो में रिकॉर्ड किया। उनके मुताबिक, पशु मेले में जा रहे कैंटरों को पुलिस ने रास्ते में रोका और 300 रुपये प्रति गाड़ी की मांग की।

Haryana News: जब पैसे नहीं दिए तो दी धमकी: ‘भैंस को गाय बना देंगे’

ड्राइवरों ने जब पुलिस को बताया कि उनके पास पैसे नहीं हैं, तो पुलिसकर्मियों ने धमकी दी कि “भैंसों को गाय बनाने में टाइम नहीं लगेगा और केस लंबा चलेगा।” अंत में, पुलिस ने 100-100 रुपये प्रति गाड़ी लेकर उन्हें आगे बढ़ने दिया।

गोरक्षक दल का दावा: पहले से थी सूचना, इसलिए किया प्लान

गोरक्षक दीपक और मंथन शर्मा ने बताया कि ईद के मौके पर विशेष निगरानी के दौरान उन्हें सूचना मिली कि कुछ कैंटरों में गोवंश यूपी की ओर भेजे जा रहे हैं। इन गाड़ियों को उन्होंने टोल प्लाजा के पास रोका और चेकिंग के दौरान इनमें भैंसे मिलीं। जब ड्राइवरों से पूछताछ की गई तो उन्होंने खुलासा किया कि वे पुलिस को पैसे देकर यहां तक पहुंचे हैं। इसी के बाद गोरक्षकों ने स्टिंग ऑपरेशन का निर्णय लिया।

Haryana News: पुलिस की दोहरी वसूली: टोल से पहले और बाद में दोनों जगह मांगे पैसे

दीपक ने बताया कि जब कैंटर आगे बढ़े तो पहले सनौली थाने के पास पुलिस की गाड़ी ने 300-300 रुपये लिए। इसके बाद टोल प्लाजा पार करने के 150 मीटर बाद डायल 112 की टीम ने दोबारा पैसे मांगे। ड्राइवरों ने पैसे न होने की बात कही तो उन्हें डराया गया और फिर 100-100 रुपये लेकर उन्हें बॉर्डर पार करने दिया गया।

पुलिस अधिकारियों का जवाब: वीडियो मिला, शिकायत नहीं

इस पूरे मामले में जब डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें एक वीडियो जरूर मिला है जिसमें रिश्वतखोरी दिख रही है, लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। जैसे ही शिकायत प्राप्त होगी, जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

अन्य खबरें

Related Posts