Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Corona Cases India: देश में फिर बढ़ा कोरोना खतरा: 1009 एक्टिव केस, दिल्ली-मुंबई अलर्ट पर

Corona Cases India: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। हाल के दिनों में कोविड-19 के मामलों में तेज़ बढ़ोतरी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में देश में 1009 सक्रिय मामले हैं। सबसे अधिक केस केरल में दर्ज किए गए हैं, जबकि दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

कोरोना केस फिर बढ़े, एक्टिव मामले पहुंचे 1009

देश में कोविड-19 का संक्रमण एक बार फिर उभरकर सामने आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में फिलहाल 1009 एक्टिव केस हैं। हाल ही में 752 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। यह 2025 में पहली बार है जब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या चार अंकों में पहुंच गई है।

Corona Cases India: केरल बना कोरोना हॉटस्पॉट, दिल्ली और महाराष्ट्र भी सतर्क

राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा 430 एक्टिव केस हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 209, दिल्ली में 104, और कर्नाटक में 47 मरीजों का इलाज चल रहा है। राजधानी दिल्ली में अचानक 100 से ज्यादा केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और निगरानी तेज कर दी गई है।

कई राज्यों में केस नहीं, फिर भी बरतें सावधानी

हालांकि अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में अभी कोई एक्टिव केस नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी है। बिहार में भी 2 नए केस सामने आए हैं। वहीं, हाल ही में कोरोना से महाराष्ट्र में 4, केरल में 2, और कर्नाटक में 1 मरीज की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह है कि 305 मरीजों ने संक्रमण से उबरने में सफलता पाई है।

Corona Cases India: विशेषज्ञों की चेतावनी: त्योहारों के मौसम में बरतें विशेष सावधानी

स्वास्थ्य मंत्रालय और विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोते रहें और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं। मौसम में बदलाव और आगामी त्योहारों को देखते हुए सरकार आने वाले दिनों में टीकाकरण और निगरानी व्यवस्था को और कड़ा करने की तैयारी कर रही है।

अन्य खबरें

Related Posts