Hindustan Reality

Wednesday, 13 August, 2025

CBI Raid: IRS अधिकारी के घर से करोड़ों की संपत्ति बरामद

CBI Raid: सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में IRS अधिकारी अमित कुमार सिंगल और एक प्राइवेट व्यक्ति हर्ष कोटक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान CBI को भारी मात्रा में कैश, सोना, चांदी और संपत्ति के दस्तावेज़ बरामद हुए हैं। फिलहाल, दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और जांच जारी है।

सीबीआई के हत्थे चढ़ा भ्रष्टाचार का मामला

CBI ने 31 मई 2025 को 2007 बैच के वरिष्ठ IRS अधिकारी अमित कुमार सिंगल और हर्ष कोटक को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, अधिकारी ने शिकायतकर्ता से आयकर विभाग में राहत दिलाने के एवज में 45 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

रिश्वत न देने पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई, आर्थिक दंड और मानसिक उत्पीड़न की धमकी भी दी थी।

CBI Raid: मोहाली में रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी

CBI ने इसी मामले में मोहाली स्थित IRS अफसर के घर से प्राइवेट व्यक्ति हर्ष कोटक को 25 लाख रुपये की पहली किस्त लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इसके तुरंत बाद दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित IRS अधिकारी के घर से उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया।

CBI की छापेमारी में बरामद हुआ भारी ‘खजाना’

गिरफ्तारी के बाद CBI ने दिल्ली, पंजाब और मुंबई में संबंधित जगहों पर छापेमारी की। इन छापों में CBI को जो संपत्ति मिली, वह चौंकाने वाली है:

  • 3.5 किलो सोना
  • 2 किलो चांदी
  • 1 करोड़ रुपये कैश
  • 25 बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज़
  • एक लॉकर की जानकारी
  • दिल्ली, मुंबई और पंजाब की प्रॉपर्टीज़ के कागजात

फिलहाल CBI यह जांच कर रही है कि ये संपत्तियां कहां से और कैसे अर्जित की गईं।

CBI Raid: दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर भेजा गया हिरासत में

CBI ने 1 जून 2025 को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, जांच अभी जारी है और आने वाले समय में इस केस में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

IRS अधिकारी वर्तमान में किस पद पर थे तैनात?

गिरफ्तार IRS अधिकारी अमित कुमार सिंगल, दिल्ली की ITO स्थित सीआर बिल्डिंग में डायरेक्टोरेट ऑफ टैक्सपेयर सर्विसेज के एडिशनल डायरेक्टर जनरल के पद पर कार्यरत थे।

अन्य खबरें

Related Posts