Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

BJP Minister Controversy: विजय शाह के बयान से मचा सियासी भूचाल, कांग्रेस ने कहा- “ये घटिया नीच आदमी है”

BJP Minister Controversy: मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिए जाने के बाद सियासी बवाल मच गया है। कांग्रेस समेत विपक्ष के कई नेताओं ने इस बयान की निंदा करते हुए विजय शाह के इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने भी सोशल मीडिया पर तीखा हमला बोला।

विवादास्पद बयान पर घिरी मध्यप्रदेश सरकार

मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। एक जनसभा में दिए गए उनके बयान ने राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है। उन्होंने सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर ऐसे शब्द कहे, जो विपक्षी दलों को नागवार गुजरे।

BJP Minister Controversy: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी

विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए एक बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने हिंदू महिलाओं को निशाना बनाया और इसके जवाब में पीएम मोदी ने “उनकी बहन” को पाकिस्तान भेजा। उनके अनुसार, पीएम मोदी ने कर्नल सोफिया को भेजा ताकि वह दुश्मनों को उन्हीं की भाषा में जवाब दे सके।

कांग्रेस ने जताया कड़ा विरोध

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कई वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने इस बयान की कड़ी आलोचना की है। श्रीनिवास ने एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा –

“ये घटिया नीच आदमी मध्यप्रदेश सरकार का बीजेपी मंत्री विजय शाह है, भारत की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानियों की बहन बता रहा है. दो शब्द इस नीचता के लिए?”

BJP Minister Controversy: इस्तीफे की मांग तेज

बयान के वायरल होते ही विपक्ष ने मंत्री के इस्तीफे की मांग कर दी है। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने विजय शाह को आड़े हाथों लिया है। कई पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भी इस बयान को असंवेदनशील बताया है।

 

अन्य खबरें

Related Posts