Hindustan Reality

Wednesday, 13 August, 2025

Bharat News Today: जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ जांच सुप्रीम कोर्ट ने की रद्द

Bharat News Today: इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव पर मुस्लिमों को लेकर दिए गए विवादित बयान के चलते जांच चल रही थी। लेकिन राज्यसभा से प्राप्त एक पत्र के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में चल रही जांच को रद्द कर दिया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस शेखर कुमार यादव एक विवादित बयान के चलते सुर्खियों में आ गए थे, जिसमें उन्होंने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस बयान को लेकर उनके खिलाफ जांच की प्रक्रिया शुरू की गई थी।

हालांकि, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने यह जांच रद्द कर दी है। कोर्ट ने यह निर्णय राज्यसभा की ओर से भेजे गए एक पत्र के आधार पर लिया है। पत्र में जांच के औचित्य और प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए थे, जिसे ध्यान में रखते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने जांच समाप्त करने का आदेश दिया।

यह मामला संवेदनशील होने के कारण काफी चर्चा में रहा और इससे न्यायिक व्यवस्था की निष्पक्षता पर भी बहस छिड़ गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद न्यायपालिका की स्वायत्तता और प्रक्रिया दोनों को लेकर नई बहस शुरू हो सकती है।

अन्य खबरें

Related Posts