HP TET Result 2024 | हिमाचल प्रदेश में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को पिछले वर्ष नवंबर में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) के नतीजे घोषित कर दिए। इस परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 35 प्रतिशत रहा है। HP TET Result 2024 परीक्षा में कुल 31,896 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से मात्र 11,026 ही उत्तीर्ण हो सके हैं। सभी विषयों में शास्त्री में सबसे अधिक 66.67 प्रतिशत उत्तीर्णता दर दर्ज की गई, जबकि पंजाबी विषय में सबसे कम 4.92 प्रतिशत रही।
Kangra News: जसूर-तलबाड़ा मार्ग पर स्कूटी और पिकअप की टक्कर, 24 वर्षीय युवक की मौ#त
अमर उजाला से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नवंबर 2024 में JBT, शास्त्री, TGT मेडिकल, नॉन-मेडिकल, TGT कला, भाषा अध्यापक, पंजाबी और उर्दू समेत विभिन्न विषयों के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित की थी। बोर्ड ने 35,031 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए, जिनमें से 31,896 ने परीक्षा दी, जिसके परिणामस्वरूप 3,135 अनुपस्थित रहे।
Solan News: श्मशान घाट के पास बीच बारिश में मिली नवजात बच्ची, सड़क किनारे पड़ी थी… अस्पताल में इलाज़ जारी
बोर्ड की ओर से जारी नतीजों में 3,135 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया, जबकि 20,870 अभ्यर्थी पास नहीं हो सके। इसके साथ ही हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने छह उम्मीदवारों के लिए आरएलई परिणाम भी घोषित किए हैं।