Site icon Hindustan Reality

Himachal Weather: बदलने जा रहा राज्य का मौसम, जाने ताज़ा अपडेट्स… बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

Himachal Weather: बदलने जा रहा राज्य का मौसम, जाने ताज़ा अपडेट्स... बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

Himachal Weather | हिमाचल प्रदेश में मौसम के हाल में बदलाव देखने को मिलने वाला है। ये परिवर्तन बुधवार से देखने को मिलेगा। मौसम विभाग शिमला ने इस बदलाव को देखते हुए 20 फरवरी को ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। आज यानी बुधवार से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा और ये अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा।  Himachal Weather मौसम विभाग ने जानकारी दी है की वीरवार के दिन बारिश से भी भारी बारिश होने और ऊपरी इलाकों में तेज़ बर्फबारी होने की संभावना है। सभी जिला उपयुक्तों को दिशा निर्देश दिए गए हैं और सतर्क रहने का आह्वान किया है।

ऊपरी इलाकों में पर्यटकों और घूमने आये लोगों और स्थानीय लोगों को अपने वाहन न लेकर जाने के निर्देश दिए गए हैं। भारी बारिश ने सड़क मार्ग बंद होने की भी आशंका बताई गयी है। ये जानकारी मिलने के बाद जल शक्ति विभाग, PWD , और बिजली विभाग सतर्क हो गये हैं। राजधानी शिमला सहित चम्बा, कुल्लू, लाहौल, किन्नौर में तैनात कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा है।

ये भी पढ़ें – 

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version