Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Himachal Weather Today: शिमला में धूप, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार, जानें ताजा अपडेट

Himachal Weather Today | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और अन्य जिलों में बीते दिन गुरूवार को अच्छी धुप खिली रही. अधिकतम तापमान जिला बिलासपुर में दर्ज किया गया जो की 30 डिग्री सेल्सियस था. जिला कुल्लू, लाहौल-स्पीति, के साथ किन्नौर , चम्बा और जम्मू कश्मीर , लद्दाख क्षेत्रों में केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान ने बर्फ़बारी होने की आशंका बताई है. Himachal Weather Today जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति में 99 सड़कें बंद हैं. इन दोनों की इलाकों में मौसम के सही होने के बाद दुश्वारियां चालु हैं. शुक्रवार के दिन राज्य के ऊपररि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ़बारी होने के आसार हैं जबकि अन्य जिलों में मौसम साफ़ रहने का पूर्वानुमान है.

जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हुआ, हिमाचल प्रदेश में मौसम माँ काफी बदलाव आया है. अधिकतम के साथ साथ सबसे काम तापमान में भी इजाफा हुआ है. आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा होने की सम्भावना है. बुधवार की रात प्रदेश के कुछ स्थानों में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया जैसे केलांग में माइनस 5.1 , कल्पा में – 0.9 , ताबो में – 5.8 , मनाली में 2.9 , डलहौज़ी में 6.1 , धर्मशाला 5.3 डिग्री, बिलासपुर में 8.2 डिग्री, सोलन में 7.7 डिग्री, कांगड़ा में 9.6 डिग्री, और राजधानी शिमला में 10 डिग्री तापमान था.

अन्य खबरें

Related Posts