Himachal Weather News | हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग शिमला ने एक बार फिर बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिला कांगड़ा, चम्बा, और लाहौल स्पीति में बर्फबारी होनी का पूर्वानुमान है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश भर में मौसम साफ हो गया है। कड़ाके की सर्दी से लोगों को पहले से राहत मिली है। वर्ष 2006 के बाद इस वर्ष की सर्दी में शिमला का रिकॉर्ड टूटा है।
Himachal Crime News (बिलासपुर) : दो गाड़ियों में 124 पेटी अवैध शराब पकड़ी गयी, मिली थी गुप्त जानकारी
मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान – Himachal Weather News
शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री दर्ज किया गया। जनजातीय इलाकों में तापमान माइनस में चला गया है। जिला लाहौल स्पीति के ताबो में तापमान -5.5 डिग्री, कुकुमसेरी में -2.6 डिग्री, 0.2 डिग्री तापमान केलांग में दर्ज किया गया है।
Himachal Crime News (शिमला): 80 साल के बुजुर्ग पर नाबालिग पोती के साथ दुष्क*र्म का आरोप, आरोपी फरार, पुलिस ने शुरू की जांच
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान दिया है कि प्रदेश में 7 जनवरी को मौसम खराब रहेगा। तापमान में गिराबट होने कि संभावना है। इसके पूर्व 6 जनवरी को पूरे राज्य में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी हो गया है। इसके पश्चात जनवरी माह में मौसम साफ़ रहेगा।