Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Himachal Weather News: हिमाचल में फिर बदला मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, कई जिलों में हो रही बारिश

Himachal Weather News | हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर से बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते शिमला, मनाली, धर्मशाला, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जैसे क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है। शुक्रवार को कई जिलों में बारिश जारी रही और कुछ ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी भी दर्ज की गई है। वहीं, कुछ इलाकों में तेज आंधी-तूफान की आशंका भी जताई गई है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में अगले 12 घंटों के भीतर तेज हवाएं चलने, गरज-चमक और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की है।

लाहौल-स्पीति और रोहतांग में हो रही बर्फबारी: Himachal Weather News

लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर लगातार बर्फबारी देखी जा रही है। रोहतांग दर्रा, सेवन सिस्टर पीक और बारालाचा पास जैसे इलाकों में रुक-रुक कर बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। ताजा हिमपात से सड़क यातायात पर भी असर पड़ सकता है। कुल्लू और लाहौल में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, और कुल्लू में सुबह से बादल छाए रहने के कारण बारिश की संभावना बनी हुई है।

ओलावृष्टि से फसलों पर संकट, किसान-बागवान परेशान

शिमला समेत कई जिलों में बीते दिन हुई ओलावृष्टि के कारण तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है। जहां निचले क्षेत्रों में बारिश से फसलों को राहत मिली है, वहीं ओलावृष्टि से किसानों और बागवानों की चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय सेब के पेड़ों में फूल आने का मौसम है और ओलावृष्टि से फूल झड़ सकते हैं, जिससे इस बार की फसल पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

मौसम विभाग की चेतावनी और सलाह: Himachal Weather News

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर, चंबा और कांगड़ा जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। अगले 12 घंटों में 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम अपडेट लेते रहें और जब तक जरूरी न हो, यात्रा से बचें।

अन्य खबरें

Related Posts