Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Una News: जिला ऊना में हुई डकैती, दिन दहाड़े लुटे 5.20 लाख रुपए

Hindustan Reality
12 March 2025 6:29 AM IST
Una News: जिला ऊना में हुई डकैती, दिन दहाड़े लुटे 5.20 लाख रुपए
x

Una News | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में चोरी और लूटपाट की घटना सामने आयी है. जिला ऊना में अपराधियों ने टाहलीवाल पुलिस थाना के अंतर्गत गोंदपुर स्टोन क्रशर के मुंशी की आँखों में स्प्रे करके करीब 5 लाख 20 हज़ार रुपए लूटे. Una News तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं. पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही कार्यवाई करि और चोरों को पकड़ लिया. अलग अलग धाराओं के अंतर्गत मामले को दर्ज कर लिया गया है पर आगामी कार्यवाई जारी है.

खबर के मुताबिक, रणजीत सिंह गोंदपुर बुल्ला स्टोन क्रशर का मुंशी, मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे स्टोन क्रशर गोंदपुर से अपनी गाडी में 5 लाख 20 हज़ार रुपए लेकर जा रहा था. रास्ते में जब वह सिद्ध बाबा मंदिर के रस्ते के करीब पहुंचा तो उसने अपने सामने एक गाडी को खड़ा देखा. गाडी में 3 लोग थे. क्रशर में काम करने वाला एक व्यक्ति भी उनके साथ था.

उसी समय गाडी से एक अपराधी उसके पास आया और उसने मुंशी की आँखों में स्प्रे कर दिया. जिससे उसकी देखने की क्षमता उस समय खत्म हो गयी. चोर उसके पैसे लेक वहां से भाग गए. मुंशी रणजीत सिंह ने इस घटना की जानकारी स्टोन क्रशर के स्टाफ को दी जिन्होंने टाहलीवाल पुलिस को इसी सूचना दी. अपराधियों की पहचान दीपक सिंह, दीपक कुमार और संजय हुई है. SP राकेश सिंह ने तीनों अपराधियों के खिलाफ धरा 115 (2), 61 (2), और 309 (4) के अंतर्गत मामला दर्ज करके उन्हें हिरासत में लिया है.

Source Credit - https://www.divyahimachal.com/

Next Story