
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Solan News: 20 से 22...
Solan News: 20 से 22 जून तक सोलन में होगा राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला का आयोजन

Solan News | इस साल भी सोलन का बहुप्रतीक्षित राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला 20 से 22 जून तक मनाया जाएगा। जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है और मेले को भव्यता देने के लिए विभिन्न विभागों के साथ मिलकर योजना बनाई जा रही है।
विस्तृत जानकारी:
जिला सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने जानकारी दी है कि इस वर्ष राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला 20, 21 और 22 जून को पारंपरिक उल्लास और श्रद्धा के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इस सिलसिले में ज़िला अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की अध्यक्षता की और सभी विभागों को मेले को शानदार ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
भंडारे लगाने के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य: Solan News
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि मेले के दौरान जगह-जगह जो भंडारे लगाए जाएंगे, उसके लिए एसडीएम सोलन से पूर्वानुमति लेना अनिवार्य होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस बार मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी, जिनमें लड़कियों के लिए विशेष खेलकूद कार्यक्रम भी शामिल हैं।
सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर निर्देश:
मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जिला पुलिस एक विशेष योजना के तहत कार्य करेगी। उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह के साथ इस संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा के लिहाज़ से मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि हर गतिविधि पर नज़र रखी जा सके।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निर्देश: Solan News
मनमोहन शर्मा ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए सुनियोजित योजना तैयार की जाए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए संपूर्ण तैयारियां रखने को कहा गया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि रोगी वाहनों के निकलने के लिए संपर्क मार्ग खुले रखें।
आकर्षक शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केंद्र:
मेले में शोभायात्रा, प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता, स्वस्थ बेबी शो, फ्लावर शो, श्वान प्रदर्शनी और रंगारंग सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएंगी। उपायुक्त ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि हिमाचली कलाकारों को उचित मंच और सम्मान प्रदान किया जाए। साथ ही मेले में स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।
महत्वपूर्ण चर्चा और सुझाव:
बैठक में खेल प्रतियोगिता, चित्रकला, बेबी शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्मारिका प्रकाशन आदि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
सहायक आयुक्त नरेंद्र चौहान ने बैठक की संचालन प्रक्रिया को संभाला जबकि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने सुरक्षा संबंधी रणनीति साझा की।
Hindustan Reality
Bringing you the latest and most accurate news from Himachal Pradesh and nearby regions. Hindustan Reality is committed to fast updates, honest reporting, and a voice for the people.