
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Shimla Weather Update:...
Shimla Weather Update: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी से लौटी ठंड

Shimla Weather Update: हिमाचल प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज। शिमला और आसपास के क्षेत्रों में मूसलधार बारिश के साथ ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी। तापमान में गिरावट से ठंड लौटी। 8 मई तक प्रदेश में बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी। फसलों को हुआ नुकसान, कई स्थानों पर पेड़ गिरने से जनजीवन प्रभावित।
शिमला में बारिश का सिलसिला जारी, बर्फबारी से लौटी ठंड
राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार शाम से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी ने फिर से सर्दी का अहसास दिला दिया है। लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं।
Shimla Weather Update: तापमान में आई गिरावट
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री और ऊपरी इलाकों के अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है। कुल्लू और लाहौल घाटी में मौसम लगातार खराब बना हुआ है। शुक्रवार सुबह भी रोहतांग दर्रा और ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे।
पेड़ गिरने से टूटीकंडी में नुकसान, तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त
शिमला के टूटीकंडी क्षेत्र में भारी बारिश के चलते एक बड़ा चीड़ का पेड़ गिर गया, जिससे तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। यह हादसा जलशक्ति विभाग कार्यालय के पास हुआ, जिससे खलीनी-टूटीकंडी बाईपास पर यातायात प्रभावित हुआ।
Shimla Weather Update: बीती रात कहां-कितनी हुई बारिश
बीते 24 घंटों में सोलन में 39.0 मिमी, घाघस में 33.8 मिमी, बिलासपुर में 26.0 मिमी, राजगढ़ में 25.0 मिमी, कुफरी में 17.0 मिमी और स्लापड़ में 16.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। साथ ही कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई, जिससे सेब की फूल अवस्था, गुठलीदार फल और मटर जैसी फसलों को नुकसान पहुंचा है। गेहूं की कटाई के दौरान बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
अगले सप्ताह तक बारिश का सिलसिला रहेगा जारी
मौसम विभाग शिमला के अनुसार 8 मई तक प्रदेश में लगातार बारिश, अंधड़ और बिजली गिरने की आशंका है। 2 से 5 मई तक हल्की से मध्यम बारिश और 6 से 8 मई तक मध्य व ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। कई जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
Shimla Weather Update: सोलन में बारिश के साथ छाई धुंध
सोलन जिले में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है और साथ में धुंध भी छाई हुई है, जिससे तापमान में 15 से 20 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। किसानों और बागवानों को इस बारिश से काफी राहत मिली है क्योंकि यह नकदी फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है।
हमीरपुर के घुमारु गांव में मकान पर गिरा पेड़
हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के घुमारु गांव में गुरुवार रात आए तेज अंधड़ में एक पेड़ सुरिंदर कुमार के मकान पर गिर गया जिससे घर को खासा नुकसान हुआ। मौके पर पहुंचे प्रधान और पटवारी ने राहत प्रदान की। वहीं बंगाणा क्षेत्र में भी तेज हवाओं और ओलावृष्टि ने नुकसान पहुंचाया। विद्युत विभाग को करीब 50 हजार रुपये की क्षति हुई है।
Shimla Weather Update: जिलेवार न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
- शिमला: 12.0
- सोलन: 14.0
- मनाली: 11.9
- केलांग: 7.0
- ताबो: 5.6
- डलहौजी: 10.0
- कांगड़ा: 19.0
- हमीरपुर: 17.8
- बिलासपुर: 16.5
- ऊना: 18.5
- धर्मशाला: 15.8
- कुफरी: 14.4
- रिकांगपिओ: 11.5
Chavi Sharma
Chavi Sharma is a senior content writer at Hindustan Reality with over 13 years of experience in content creation, blogging, and digital storytelling. Passionate about accurate and impactful journalism, she now brings her expertise to news writing — covering the latest updates from Himachal Pradesh with clarity and responsibility.