
- Home
- /
- हिमाचल प्रदेश
- /
- Bilaspur News Today:...
Bilaspur News Today: पुलिस ने रामलीला मैदान से 3 युवकों को नशे के साथ पकड़ा, मामला दर्ज

Bilaspur News Today | हिमाचल प्रदेश में चिट्टा और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है जिसकी वजह से आये दिन किसी की मौत हो रही है. जिला बिलासपुर पुलिस चौकी की टीम ने अपनी गश्त के दौरान सेक्टर डियारा में बने रामलीला मैदान में 3 युवकों को अपने कब्जे में लिए है. Bilaspur News Today युवकों के पास से 0.44 ग्राम चिट्टा पुलिस ने बरामद किया है. ये घटना मंगलवार की है जब पुलिस की टीम शहर में अपनी गश्त पर निकली थी.
जब पुलिस सेक्टर डियारा में पहुंची तो उन्होंने रामलीला मैदान में ३ युवकों को देखा. पुलिस टीम को उन पर शक हुआ और जाकर युवकों की तलाशी ली. तलाशी में टीम को चिट्टा बरामद हुआ. 3 युवकों की पहचान हो गयी है जिनमे एक का नाम अभय कुमार उम्र 25 वर्ष, जो की धराड़सानी झंडूता का रहने वाला है. दूसरा आरोपी जिसका नाम गौरव जिसकी उम्र 19 वर्ष, जो चंगर प्लासी का रहने वाला है. तीसरे युवक का नाम विशाल है जिसकी उम्र 28 वर्ष और बंदला का रहने वाला है. DSP मदन धीमान ने इस मामले की पुष्टि करते हुए ये जानकारी दी है.