Hindustan Reality

Tuesday, 26 August, 2025

Himachal Pradesh Breaking News: 18 दिसंबर से लापता युवक का मिला शव, 150 फुट गहरी खायी से निकाला

Himachal Pradesh Breaking News: Body of youth missing since 18 December found, pulled out from 150 feet deep trench

By: Hindustan Reality

Himachal Pradesh Breaking News | हिमाचल प्रदेश के ठियोग उपमंडल के देहा पुलिस स्टेशन के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की दुखद मौत हो गई। पुलिस रिपोर्ट में ये पता लगाया गया है की बलग क्षेत्र निवासी पारस राम पांडे का बेटा रणवीर पांडे 18 दिसंबर से लापता था, जिसके बाद स्थानीय लोगों और गॉँव के लोगों ने उसे बोहत जगह ढूंढा। Himachal Pradesh Breaking News 18 दिसंबर के दिन शाम को वह बलग से छैला की ओर गया था लेकिन वापिस घर नहीं लौटा। 20 दिसंबर को माईपुल के साथ नाले के पास तलाश के दौरान लोगों को सड़क के नीचे एक कार का बंपर मिला।

ये भी पढ़ें – Himachal News in Hindi: डिपो में 2 महीने से तेल ना मिलने से टेंडर हुए रद्द, जानें कितने महीने का कोटा मिलेगा एक साथ

इसके अलावा उन्होंने निचे खायी में एक गाडी देखी जो दुर्घटनाग्रस्त थी। खायी करीब 150 मीटर गहरी थी। HP-16-5247 नंबर से पहचाने जाने वाले वाहन की दुर्घटना में संलिप्तता सामने आई और पुलिस ने बाद में रणवीर पांडे का शव भी गाडी से बरामद किया। आज पुलिस अधिकारियों ने शव को कब्जे में ले लिया, जिसका ठियोग के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और फिर परिवार को सौंप दिया गया। ठियोग के DSP सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की विस्तृत जानकारी दी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

अन्य खबरें

Related Posts