Himachal News | हिमाचल प्रदेश में चेकमेट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जनवरी माह की 16 तारीक को हमीरपुर जिले के सैनिक विश्राम ग्रह में सुबह 10 बजे भारतीय रेलवे के लिए भर्ती करेगी। ये भर्ती भारतीय रेलवे के राजकोट डिवीज़न, अहमदाबाद और भावनगर डिवीज़न में गटकीपरों के 370 पदों पर होगी। कंपनी भारतीय थल सेना के भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती करेगी।
Himachal Latest News Today: स्कूल कॉलेज स्टाफ के लिए वडियो-रील्स बनाने पर लगा प्रतिबंध, नियमों के उलंघन पर होगी कार्यवाई
स्क्वार्डन लीडर मनोज राणा ( जिला सैनिक कल्याण कार्यालय उपनिदेशक ) ने जानकारी दी कि इस भर्ती में वो भूतपूर्व सैनिक हिस्सा लेक सकते हैं जो 10वीं पास हैं। इस भर्ती के लिए उमीदवार कि उम्र 54 वर्ष तक होनी चाहिए। इस भर्ती में चुने जाने वाले उम्मीदबार की 35,225 रुपए मासिक आय होगी, इसके साथ अन्य सुविधाएँ अलग से हैं। खाने पीने और रहने की व्यवस्था स्वयं से करनी होगी।
Himachal News Today: सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती, 10वीं 12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका
जरूरी दस्तावेज – Himachal News
जो भी भूतपूर्व सैनिक इस भर्ती के लिए इच्छुक है, वह अपने साथ PPO , डिस्चार्ज बुक, EX -Serviceman प्रमाण पत्र, PAN कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक 10 पासपोर्ट साइज फोटो, अपनी 10वीं कक्षा की अंक तालिका और SP कार्यालय से पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट लेकर आएं।
Himachal Weather News: अगले 2 दिन बर्फबारी का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, जानिये मौसम के ताज़ा अपडेट्स
इसके साथ उम्मीदवारों की मेडिकल केटेगरी शेप – 1 होना अनिवार्य है। अगर किसी जानकारी में संदेह है तो आप सैनिक कल्याण कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222334 पर सम्पर्क कर सकते हैं।