Site icon Hindustan Reality

Himachal News Today : राज्य में ऊपरी क्षेत्रों में आज भी बर्फबारी के आसार, इस दिन तक रहेगा मौसम खराब

Himachal News Today: There is a possibility of snowfall in the upper regions of the state even today, the weather will remain bad till this day

Himachal News Today | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को पूरा दिन बादल छाए रहे। दोपहर बाद जिले में बारिश हुई। निचले मैदानी जिलों में मौसम एकदम अनुकूल रहा। दोपहर के बाद जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में मौसम में बदलाव आया और पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हुई। Himachal News Today मनाली-लेह मार्ग पर दारचा से आगे गाडी चलाना अब खतरनाक हो गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और शिमला समेत प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

ये भी पढ़ें – Una News : शादी समारोह में DJ पर हुड़दंग मचाने से थाने में बितायी रात

अन्य स्थानों पर मौसम साफ रहने की संभावना है। 10 अक्तूबर को प्रदेश में मौसम पूरे दिन साफ ​​रहने का अनुमान है। मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में धूप खिली और हल्के बादल छाए रहे। पश्चिमी विक्षोभ के ज्यादा सक्रिय नहीं होने से प्रदेश में मौसम में बदलाव रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में अफगानिस्तान और आसपास के प्रदेशों में सामान्य समुद्र तल से 1.5-7.6 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में मौजूद है।

जानिये किस जिले का कितना रहा तापमान – Himachal News Today

ऐसे में आने वाले दिनों में राज्य में मौसम की स्थिति अनुकूल रहेगी । लेकिन कुकुमसेरी में 6.3 डिग्री सेल्सियस, ताबो में 7.6, केलांग में 7.0, मनाली में 10.6, शिमला में 12.8, धर्मशाला में 16.4, ऊना-कांगड़ा में 16.0, नाहन में 18.6, सोलन-चंबा में 16.2, मंडी में 17.9 और बिलासपुर में 18.8 डिग्री सेल्सियस सोमवार रात को सबसे कम तापमान दर्ज किया गया।

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here 

 

Exit mobile version