Himachal News Today | हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में युवाओं के लिए नौकरी का सुनेहरा मौका है। जिले में सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) के 100 पदों पर साक्षात्कार कराये जायेंगे। जिला बिलासपुर की SIS इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा ये भर्ती 10 जनवरी को 10:30 बजे सुजानपुर के उपरोजगार कार्यालय में इंटरव्यू लिए जायेंगे।
Himachal Weather News: जानिये हिमाचल के मौसम की ताज़ा जानकारी, कब होगी बर्फबारी, मौसम विभाग की भविष्यवाणी
हमीरपुर जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भर्ती के लिए वे उम्मीदवार योग्य हैं जिनकी उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष तक है। इस भर्ती के लिए कम से कम पढ़ाई 10वीं कक्षा तक है। 10 और 12 कक्षा उत्तीर्ण किया युवक जिनकी लम्बाई कम से कम 168 cm है, वे इस भर्ती के लिए योग्य हैं।
Himachal Crime News (बिलासपुर) : दो गाड़ियों में 124 पेटी अवैध शराब पकड़ी गयी, मिली थी गुप्त जानकारी
स्थायी नौकरी और उसकी मासिक आय – Himachal News Today
इस भर्ती में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को मासिक वेतन 16,500 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक मिलेगा। इसके साथ अन्य सुविधाएं अलग से मिलेगी। सुरेंद्र शर्मा ने इच्छुक उम्मीदवारों को उपरोजगार कार्यालय में 10 जनवरी को पहुंचने की अपील की।
Himachal Crime News (शिमला): 80 साल के बुजुर्ग पर नाबालिग पोती के साथ दुष्क*र्म का आरोप, आरोपी फरार, पुलिस ने शुरू की जांच
अगर कोई युवा ये सब योग्यताएं रखता है और इसके साथ अगर उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड है , इसके आलावा उसके पास हिमाचली प्रमाण पत्र है तो वह भर्ती के लिए रोजगार कार्यालय पहुंच सकता है।
अगर किसी उमीदवार को भर्ती के वारे में कोई जानकारी चाहिए तो वह रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर पर फ़ोन कर जानकारी ले सकता है। फ़ोन हम्बर है – 01972-222318