Site icon Hindustan Reality

Himachal News: सोलन कोर्ट में BJP नेता मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ केस की सुनवाई, पुलिस ने पेश की क्लोज़र रिपोर्ट

Himachal News: सोलन कोर्ट में BJP नेता मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ केस की सुनवाई, पुलिस ने पेश की क्लोज़र रिपोर्ट

Himachal News | एक महिला ने सोलन जिले के कसौली पुलिस स्टेशन में पिछले वर्ष 13 दिसंबर 2024 को हरियाणा के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंग रपे की शिकायत दर्ज की थी। मंगलवार को हरियाणा के भाजपा राज्य अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली एवं गायक रॉकी मित्तल के विरुद्ध गैंगरेप मामले में जिला सोलन के कसौली कोर्ट में सुनवाई हुई है। Himachal News जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कोर्ट में क्लोज़र रिपोर्ट से संबंधित कागजात भी पेश किये हैं। कोर्ट ने महिला ( शिकायतकर्ता ) को अगली सुनवाई में हाजिर होने के लिए नोटिस भेजा है। अगली सुनवाई की तारिक 6 मार्च तय की गयी है जिसमे शिकायतकर्ता के ब्यान दर्ज किये जायेंगे। इसके पश्चात कसौली कोर्ट क्लोज़र रिपोर्ट पर कोई निर्णय लेगी।

पुलिस को नहीं मिला कोई सबूत, केस बंद करने की मांग

कसौली पुलिस इस मामले में कोई प्रूफ न मिलने पर इससे पूर्व लगभग 2 हफ्ते पहले न्यायालय में क्लोज़र रिपोर्ट पेश कर चुकी है। इस रिपोर्ट को नालागढ़ की कोर्ट में पेश किया गया क्यूंकि कसौली कोर्ट में छुटियों का समय चल रहा था। अब इस मामले की सुनवाई कसौली कोर्ट में हो रही है।

महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले के छानबीन की लेकिन कोई सबूत नहीं मिल पाया। इसलिए पुलिस ने न्यायालय में इस केस को बंद करने की रिपोर्ट पेश की है।

ये भी पढ़ें –

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version