Himachal News | हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक पुनर्गठन के अंतर्गत चार तहसीलदारों के तबादले किए हैं। इसके साथ ही अन्य तीन नायब तहसीलदारों के तबादले के आदेश भी जल्द जारी होने की उम्मीद है। ट्रांसफर के निर्देशों के अनुसार, स्वारघाट में श्री नैना देवी जी की तहसीलदार के पद पर कार्य कर रही शिवानी भारद्वाज को जिला कांगड़ा के खुंडियां में तैनात किया गया है। सरकाघाट में तैनात धीरज शर्मा अब रोहड़ू में जिम्मेदारी संभालेंगे। मनाली तहसील कार्यालय में तैनात निधि सकलानी को अब बाली चौकी में ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही प्रिंस धीमान को जोगिंद्रनगर से हटाकर मंडी स्थानांतरित किया गया है।
जिला भाषा अधिकारियों में बदलाव: Himachal News
हिमाचल प्रदेश में प्रशाशन ने जिला भाषा अधिकारियों में 8 के तबादलों के संबंध में भी बदलाव किया है। राकेश कंवर जो की जिला भाषा एवं संस्कृति कार्यालय के सचिव हैं उन्होंने इन तबादलों के संबंध में अधिसूचना को जारी किया है। जारी की कई जानकारी के अनुसार, राजधानी शिमला में दीपा शर्मा जो निदेशक कार्यालय में कार्यरत हैं, उनको किन्नौर का जिला भाषा अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, कांता नेगी को सिरमौर से सोलन, ममता को सोलन से सिरमौर, शिमला निदेशालय से संतोष कुमार को हमीरपुर, जिला हमीरपुर से निक्कू राम को ऊना, नीलम कुमारी को ऊना से जिला बिलासपुर, रेवती देवी को बिलासपुर से मंडी और इसके साथ जिला मंडी से प्रोमिला देवी को कुल्लू स्थानांतरित किया गया है।
Source: दैनिक ट्रिब्यून
ये भी पढ़ें –
- HP News Today: नशा करने वालों को बड़ा झटका, अगर पकड़े गए तो देना होगा 1 लाख रुपए जुर्माना…महिला मंडल की नई पहल
- Himachal Latest News: शादी का झांसा देकर बनाया गलत संबंध,17 साल की बच्ची को किया गर्भवती… आरोपी गिरफ्तार
- Online Crime: महिला से माँगा OTP, खाते से 70 हजार साफ़…अनजान नंबर से आया था फ़ोन