Site icon Hindustan Reality

Himachal Murder News (Solan) | हिमाचल में हत्या: भांजे ने मामा की जान ली, पुलिस जांच जारी

Himachal Murder News (Solan) | Murder in Himachal: Nephew killed uncle, police investigation underway

Himachal Murder News (Solan) | हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक ह*त्या का मामला सामने आया है जिसमे एक भांजे ने अपने मामा की ह*त्या की। मृतक एक निजी विद्यालय का निदेशक है और आरोपी की पहचान निदेशक के भांजे के रूप में हुई है। ह*त्या करने के बाद आरोपी यानी भांजा फरार है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया है और मामले की जांच तेज़ है।

Himachal Murder News: डलहौज़ी में हत्या की घटना के बाद चक्का जाम, पुलिस ने की कार्रवाई

जानिये पूरी घटना, क्या रहा हत्या का असली कारण – Himachal Murder News

प्राप्त जानकारी के में पता चला है की मृतक जिनका नाम जितेंदर सिंह नींदी जिनकी उम्र 70 साल थी, वे निजी विद्यालय (KTS स्कूल) थे। उनकी उनके भांजे के साथ किसी बात पर बहस हो गयी और भांजे ने तेज़ धार हथियार के साथ जितेंदर पर हमला कर दिया।

Himachal Latest News Today: शिमला के मतियाना में सड़क हादसे में तीन युवकों की जान गई, नया साल की ख़ुशी बदली मातम में

मृतक की मोके पर ही मौ*त हो गयी। ये वारदात विद्यालय परिसर में ही हुई। करीब 8 बजे सुबह ये घटना घटी है। इसके बाद आरोपी भाग गया और अभी तक फरार चल रहा है। 

Sirmour News: हरियाणा से आये पर्यटकों की गाडी गिरी खाई में, 2 की स्थिति गंभीर, नए साल की पहली सुबह

मामले की जांच SP गौरव सिंह कर रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। हत्या का असली कारण जल्दी ही सामने आएगा। जल्द ही आरोपी पुलिस की कैद में होगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version