Himachal Live News Today: पंचायती राज विभाग 2500 पदों पर करेगा भर्ती, नई पंचायतों के गठन की तैयारी, जाने पूरी जानकारी

Himachal Live News Today: Panchayati Raj Department will recruit for 2500 posts, preparation for formation of new Panchayats

Himachal Live News Today | हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज विभाग नई पंचायतों के गठन से पहले 2500 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा। वर्ष 2020 में राज्य में जो 412 पंचायतों को गठित किया गया था उनमे चौकीदार, तकनीकी सहायक और पंचायत सचिव के पद रिक्त हैं। पंचायती राज विभाग पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और पंचायत सहायक जैसे विभिन्न श्रेणियों के 2500 पदों पर भर्ती शुरू करने की तैयारी कर रहा है। Himachal Live News Today विभाग से रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी मांगी गई है, जिस पर कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी। मंजूरी मिलते ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि प्रशासन ने नई पंचायतों के गठन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। उपायुक्तों के माध्यम से पंचायतों से आवेदन जमा करने को कहा गया है। अब तक करीब 60 आवेदन सरकार के पास पहुंच चुके हैं।

ये भी पढ़ें – Shimla Live News: एबीवीपी (ABVP) ने रामकृष्ण मिशन हिंसा की पुलिस जांच पर उठाए सवाल, निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

आवेदन पत्रों की छंटनी के बाद पंचायत गठन की प्रक्रिया में अगला चरण शुरू होगा। नई पंचायत की स्थापना के लिए मूलभूत आवश्यकता न्यूनतम 1000 की आबादी और मुख्यालय से दूरी है। हिमाचल प्रदेश में 2020 में जब इन पंचायतों की स्थापना हुई थी, तब भाजपा सत्ता में थी। वर्तमान कांग्रेस सरकार का दो साल का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है, हालांकि अभी तक कोई स्थायी कर्मचारी नियुक्त नहीं किया गया है। इन 412 पंचायतों में पंचायत घर की सबसे बुनियादी सुविधा भी नहीं है। वर्तमान में, राज्य में दो से तीन पंचायतें पंचायत सचिव के अधिकार क्षेत्र में हैं।

रिक्त पदों पर होगी चर्चा: कैबिनेट बैठक का इंतजार – Himachal Live News Today 

इसके अलावा, तकनीकी सहायकों की भी भारी कमी है। ग्राम रोजगार सहायकों की तैनाती न होने से पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) की गतिविधि भी प्रभावित हो रही है। पंचायती राज विभाग विभिन्न श्रेणियों में 2500 पदों को भरने की तैयारी कर रहा है। विभाग से रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी मांगी गई है, जिस पर कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। भाजपा ने 2020 में बिना स्टाफ के 412 नई पंचायतें बनाईं। इसके अलावा हम अतिरिक्त पंचायतें बनाएंगे और स्टाफ की व्यवस्था करेंगे – पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Next Post

Himachal News in Hindi: हिमाचल के बागवानों के लिए प्रियंका गांधी का संसद में मजबूत समर्थन, बोले अडानी... जानें पूरी ख़बर

Sat Dec 14 , 2024
Himachal News in Hindi | कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में अपने पहले संबोधन में हिमाचल के हितों की रक्षा की। प्रियंका गांधी के मुताबिक, अडानी को कोल्ड स्टोरेज दिए जाने से हिमाचल के बागवानों में आंसू हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र […]
Himachal News in Hindi: Priyanka Gandhi's strong support for Himachal's gardeners in Parliament, Adani said... know the full news

You May Like

Breaking News