Hindustan Reality

Monday, 01 September, 2025

Himachal Latest News Today: हिमाचल अग्निकांड: आग लगने की वजह से हुआ घर राख… परिवार हुआ बेघर

Himachal Latest News Today | हिमाचल प्रदेश में एक अग्निकांड की घटना सामने आयी है। प्रदेश के जिला कुल्लू में शनिवार को सैंज घाटी के शैंशर कोठी के गांव खाइन के काष्ठकुणी शैली के घर में आग लग गयी। आग की लपटों को देख परिवार नींद से जाग कर सुरक्षित अपने घर से बाहर निकले। अच्छी बात ये है की परिवार के किसी भी सदस्य को कोई नुक्सान नहीं हुआ। लेकिन मकान आग लगने से पूरा जल कर राख हो गया।

Himachal Crime News: शातिर अपराधी ने बदला ATM कार्ड, निकाल लिए 2 लाख रुपए… जानें क्या है मामला

सुबह लोग जब जागे तो उन्होंने आग देख उसे बुझाने का प्रयास किया। इसके साथ ही लारसी अग्निमिषन केंद्र से फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम मोके पर पहुंची और आग पर काबू किया। आग लगने से प्रताप चंद का घर पूरी तरह से जल गया। इस घटना से अब उनका परिवार खुले आसमान में रहने को विवश हो गया है।

Himachal Latest News Today: आरोपी ने बेचीं फर्जी डिग्रियां, 387 करोड़ की धोखाधड़ी, ED ने आरोपी की सम्पतियाँ की जब्त

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

अन्य खबरें

Related Posts