Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Himachal Latest News Today: शिमला के मतियाना में सड़क हादसे में तीन युवकों की जान गई, नया साल की ख़ुशी बदली मातम में

Hindustan Reality
1 Jan 2025 6:21 PM IST
Himachal Latest News Today: Three youths died in a road accident in Matiyana, Shimla, the joy of New Year turned into mourning
x

Himachal Latest News Today | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक नयी घटना सामने आयी है। शिमला के मतियाना के नजदीक एक सड़क हादसे में 3 युवकों की जान चली गयी। गाडी अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गयी। हादसे का शिकार हुए 3 युवक जिला किनौर के रहने वाले […]

Himachal Latest News Today | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक नयी घटना सामने आयी है। शिमला के मतियाना के नजदीक एक सड़क हादसे में 3 युवकों की जान चली गयी। गाडी अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गयी। हादसे का शिकार हुए 3 युवक जिला किनौर के रहने वाले हैं। तीनों युवक मंगलवार की रात शिमला से रामपुर की ओर जा रहे थे। Himachal Latest News Today मतियाना के पास एक पट्रोल पंप के नजदीक ड्राइवर ने अपना नियंतरण खोया ओर गाडी सड़क से निचे गिर गयी। ये पेट्रोल पंप नेशनल हाईवे 5 पर स्थित है। इस घटना में तीनो युवक चल बसे। तीनों लोगों के परिवारों का नए वर्ष की ख़ुशी एकदम मातम में बदल गयी।

Shimla News Today: रामपुर बुशहर नगर परिषद की 2024 की अंतिम बैठक, शराब 3 रुपए हुई महंगी

हादसे की जानकारी मिलते ही वहां के स्थानीय लोग मोके पर पहुंचे। पुलिस को जानकारी मिलते ही मोके पर पहुंचकर शव बरामद कर आगामी जांच शुरू कर दी। पुलिस तीनों की पहचान कर रही है। घटना की पुष्टि ठियोग के DSP सिद्धार्थ शर्मा ने की है। उन्होंने बताया की हादसे की जांच की जा रही है ओर युवकों के शवों को बरामद कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवारों को सौंप दिए जाएंगे।

Himachal Weather News: 5-6 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानें ताज़ा उपडटेस

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story