Site icon Hindustan Reality

Himachal Crime News: शेयर मार्किट के नाम पर हुई धोखादड़ी, लूटे करीब 10 लाख रुपए… पुलिस जांच शुरू

Himachal Crime News: शेयर मार्किट के नाम पर हुई धोखादड़ी, लूटे करीब 10 लाख रुपए... पुलिस जांच शुरू

Himachal Crime News | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक आर्थिक धोखादड़ी का मामला सामने आया है। जिला ऊना के अंतर्गत आता घंडावल गांव के एक आदमी के साथ 2 आरोपियों ने शेयर मार्किट में पैसा लगाकर करीब दस लाख रुपए की धोखादड़ी करि है। आरोपी चंडीगढ़ से हैं। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत थाना ऊना में की है। दिव्य हिमाचल के अनुसार जिला ऊना में रहने वाला पीड़ित व्यक्ति चंडीगढ़ में स्थित कंपनी का संचालक है।

Himachal Crime News: महिला के निजी पलों का वीडियो बनाकर किया वायरल, जान से मारने की दी धमकी

कैसे हुई ये धोखादड़ीHimachal Crime News

पिफट व्यक्ति के पड़ोस में 2 लोग रहते थे। आरोपियों ने पीड़ित को किसी कंपनी का निदेशक बताया और उनकी कंपनी में पैसे निवेश करने को कहा। आरोपियों ने व्यक्ति को अच्छा रिटर्न मिलने का आश्वासन दिया। इसके बाद जिला ऊना के गांव घंडावल में व्यक्ति ने आरोपियों को 9.70 लाख रुपए दिए। दोनों अपराधियों में से एक ने महीने के 78000 रिटर्न मिलने की बात कही।

Himachal High Court: अब तबादला होने पर नहीं करी जोइनिंग तो होगी क़ानूनी कार्यवाई, जानिये कोर्ट के नए आदेश

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि इस सब के बाद उसे 3 किश्तें आयीं लेकिन उसके बाद कोई भी किश्त उसे नहीं मिली। ये किश्तें Google Pay पर आयीं थी। एक आरोपी ने उसे एक चेक दिया जो 9.20 लाख रुपए का था और पंजाब के जीरकपुर ब्रांच का था। वो चेक जब उसने बैंक में जमा करवाया तो वह बाउंस हो गया। जिला ऊना के SP राकेश सिंह ने कहा कि मामले कि पुष्टि कि जा रही है।

Bilaspur News Today: पंचायत प्रधान से ट्रेडिंग के नाम पर ठगी, 8 लाख रुपए वसूले… जाने पूरा मामला

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version