Hindustan Reality

Tuesday, 26 August, 2025

Himachal Crime News: चिट्टा गिरोह का भंडाफोड़, शिमला पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य सप्लायर – 23 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

Himachal Crime News | शिमला पुलिस ने एक और नशा तस्करी से जुड़े गिरोह का खुलासा किया है। इस ऑपरेशन में गिरोह के मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की गई है।

विस्तृत विवरण:

शिमला पुलिस ने नशा तस्करी में लिप्त एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में गिरोह के मुख्य सप्लायर को बालूगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान न्यू शिमला निवासी मोती शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 23.720 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

सूत्रों से मिली पक्की जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोती शर्मा को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियाँ सामने आईं, जिनसे पता चला कि यह गिरोह एक अंतरराज्यीय नेटवर्क का हिस्सा है और इसके तार प्रदेश के कई जिलों के साथ जुड़े हैं। गिरोह का मुख्य सरगना पंजाब के अमृतसर का निवासी बताया जा रहा है।

Himachal Crime News प्रारम्भिक जांच में पता चला कैसे आरोपी पहुंचा शिमला तक

पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े 23 से अधिक अन्य तस्करों की पहचान भी कर ली है और आने वाले दिनों में उनके खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की जाएगी। मोबाइल डाटा और पूछताछ में मिली जानकारियों के आधार पर पुलिस जांच को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि मोती शर्मा पंजाब के सीमावर्ती इलाकों से चिट्टे की खेप लेकर हिमाचल में दाखिल हुआ और नूरपुर, कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर होते हुए शिमला पहुंचा था। इससे पहले भी शिमला पुलिस पाकिस्तान सीमा से जुड़े कई तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ कर चुकी है।

अन्य खबरें

Related Posts