Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Himachal Crime: 16 साल की नाबालिक बनी माँ, आरोपी कोन...कोई नहीं जानता, पुलिस जांच शुरू

Hindustan Reality
8 Jan 2025 7:30 PM IST
Himachal Crime: 16-year-old minor becomes mother, nobody knows who is the accused, police investigation begins
x

Himachal Crime | हिमाचल प्रदेश में एक नाबालिक गर्भवती हुई है। रामपुर के थाना के अंतर्गत एक मामला दर्ज हुआ है जिसमे एक अज्ञात व्यक्ति ने 16 वर्ष की नाबालिक बच्ची के साथ गलत करके उसे गर्भवती कर दिया। इस हादसे का शिकार हुई नाबालिक बच्ची की अस्पताल में जान […]

Himachal Crime | हिमाचल प्रदेश में एक नाबालिक गर्भवती हुई है। रामपुर के थाना के अंतर्गत एक मामला दर्ज हुआ है जिसमे एक अज्ञात व्यक्ति ने 16 वर्ष की नाबालिक बच्ची के साथ गलत करके उसे गर्भवती कर दिया। इस हादसे का शिकार हुई नाबालिक बच्ची की अस्पताल में जान चली गयी।

Himachal Crime News: शेयर मार्किट के नाम पर हुई धोखादड़ी, लूटे करीब 10 लाख रुपए… पुलिस जांच शुरू

मिली जानकारी के अनुसार परिवार वालों को बच्ची के गर्भवती होने का पहले से पता था लेकिन समाज में लोक लज़्ज़ा के चलते उन्होंने इसके बारे में कुछ नहीं बोला। मंगलवार को बच्ची ने अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है, तब जाके इस मामले का खुलासा हुआ। आरोपी का अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

पुलिस को दी शिकायत - Himachal Crime

नाबालिक बच्ची के पिता ने पुलिस को इसकी शिकायत दी और बताया की पिछले वर्ष 2024 के नवंबर में उनकी बेटी के पेट में दर्द उठा था। बच्ची का इलाज कराने के लिए जब वे रामपुर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बच्ची का अल्ट्रासाउंड कराने को कहा। अल्ट्रासाउंड में सामने आया कि 16 वर्षीय नाबालिक बच्ची पिछले 7 महीने से गर्भवती है। माता पिता ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी क्यूंकि उन्हें दर था कि कुछ गलत न हो जाए। समाज में इज़्ज़त के डर से वे चुप रहे।

Himachal Crime News: महिला के निजी पलों का वीडियो बनाकर किया वायरल, जान से मारने की दी धमकी

7 जनवरी 2025 को बच्ची को पेट दर्द होने के कारण अस्पताल लाया गया। अस्पताल में बच्ची ने एक बेटी को जन्म दिया। चिकिसकों ने दोनों को आगे के इलाज के लिए शिमला IGMC में रेफेर किया जहाँ नाबालिक बच्ची कि जान चली गयी। इस मामले कि शिकायत पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी और अनजान आदमी के खिआफ़ क़ानूनी कार्यवाई कि मांग की। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के अंतर्गत रामपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story