Hindustan Reality

Sunday, 31 August, 2025

Himachal Breaking News: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का दबाया गला, तीन बच्चों की है मां… आरोपी गिरफ्तार

Himachal Breaking News | हिमाचल प्रदेश में एक हत्या करने का प्रयास का मामला सामने आया है। जिला ऊना के हरोली तहसील के अंतर्गत एक गांव में एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसका गला दबाया और उसकी जान लेने की कोशिश की है। महिला के तीन बच्चे भी हैं। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें हिरासत में लिया है।

Himachal News: मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपना हेलीकाप्टर भेज बचाई कर्मचारी की जान, पढ़ें पूरी ख़बर

क्या है पूरा मामला – Himachal Breaking News

पुलिस को दी शिकायत में आरोपी महिला के पति ने बताया कि कुछ दिनों से उसकी पत्नी का बाहर किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध चले रहे थे। उसकी पत्नी ने उसे कई बार खाने और पानी में कुछ मिलाकर पिलाया भी है। इसका पता उसे धीरे धीरे चला। बीते सोमवार को उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे मारने कि कोशिश की।

Himachal Crime: 16 साल की नाबालिक बनी माँ, आरोपी कोन…कोई नहीं जानता, पुलिस जांच शुरू

प्रेमी भूल गया अपना फ़ोन और बाइक – Himachal Breaking News

उसने पुलिस को जानकारी में बताया कि सोमवार को रात 11:30 बजे उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी को घर पर बुलाया और उसका गला दबाया और मुँह बंद करके उसे मारने का प्रयास किया। वह किसी तरह उनसे बचा और शोर मचाया जिससे पड़ोसी वहां पर पहुंचे। जिसके बाद पूरे मामले सामने आया। ये सब होने पर उसकी पत्नी का प्रेमी वहां से भाग गया। जल्दबाजी में वह अपनी बाइक और फ़ोन वहीँ भूल गया। हरोली के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि दोनों अपराधियों को हिरासत में ले लिए गया है और जांच की जा रही है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

अन्य खबरें

Related Posts