Himachal BJP: नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन पर अंतिम चरण, ये नेता हैं दावेदार

Himachal BJP: Final stage for selection of new state president, these leaders are contenders

Himachal BJP | हिमाचल प्रदेश बीजेपी की संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया अब अपने आखरी चरण पर पहुंच चुकी है। इसी के साथ शिमला में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम सार्वजनिक किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी ने नई शर्त रखी है कि, राज्य बीजेपी अध्यक्ष वही बनेगा जो आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा। Himachal BJP इस नई नीति का मुख्य उदेश्य यह है कि जो पार्टी अध्यक्ष बनेगा वो चुनाव को लड़ाने कि जिम्मेदारी ले, न कि खुद चुनाव लड़े।

Mandi News: चंडीगढ़-मनाली मार्ग पर मंडी में भयानक हादसा: महिला की मौ*त, दो घायल

इस नई नीत्ति या शर्त के बाद राज्य बीजेपी सरकार के मौजूदा विधायकों और बीजेपी के शीर्ष मुख्य नेता अध्यक्ष पद के चुनाव कि प्रक्रिया से खुद बाहर हो गए हैं। क्यूंकि उनका मुख्य उदेश्य चुनाव लड़ना है। दूसरी ओर, बीजेपी पार्टी के कुछ जाने-माने नेता प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए होड़ में हैं। सतपाल सिंह सत्ती, सिकंदर कुमार, इंदु गोस्वामी, डॉ. राजीव बिंदल, डॉ. राजीव भारद्वाज, विपिन सिंह परमार, बिक्रम ठाकुर, त्रिलोक जामवाल, पवन काजल और त्रिलोक कपूर अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों कि लिस्ट में हैं।

Mandi News: अटारी-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी गिरने से यातायात बंद, 40 मिनट का सफर बना 5 घंटे का

Himachal BJP जल्द करेगी जिले के नए अध्यक्षों की घोषणा:

नए अध्यक्ष के नेतृत्व में हिमाचल भाजपा आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इसके साथ पार्टी ने जिलों के नए अध्यक्षों के चुनाव करने का इरादा बना रही है, जिसमें महिलाओं के साथ SC, ST और OBC आबादी को पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। भाजपा के 171 मंडल अध्यक्षों में से 28 के चुनाव जल्द ही होने की उम्मीद है और बीजेपी जल्द ही 17 जिला के नए अध्यक्षों का नाम घोषित कर सकती है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Next Post

HP BOSE Board Exam: 4 मार्च से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं, जाने समय और आवदेन की अंतिम तिथि

Tue Dec 31 , 2024
HP BOSE Board Exam | हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 4 मार्च 2025 तक चलेंगी। शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक मैट्रिक  10वीं और 12वीं रेगुलर तथा स्टेट ओपन स्कूल, कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय और श्रेणी सुधार परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यक्रम सार्वजनिक कर दिया है।  […]
HP BOSE Board Exam: 10th and 12th board exams will start from March 4, know the time and last date of application

You May Like

Breaking News