Site icon Hindustan Reality

Hamirpur News Today: SDM के नए निर्देश, लाइसेंस के बगैर नहीं बेच सकते दुकानदार पटाके

Hamirpur News Today: New instructions from SDM, shopkeepers cannot sell firecrackers without license

Hamirpur News Today | सुजानपुर प्रशासन ने धनतेरस, दीपावली, विश्वकर्मा दिवस और भैया दूज के उपलक्ष्य में दीपावली के त्यौहार पर ऐतिहासिक चौगान में पटाखे, आतिशबाजी, फुलझड़ियां और अन्य सामान बेचने वालों के लिए स्थान निर्धारित किया है। एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा के अनुसार दीपावली की छुट्टी के दौरान पटाखे बेचने वाले दुकानदार सुजानपुर स्थित एसडीएम कार्यालय में चौगान में दुकान खोलने की अनुमति के लिए अप्लाई कर सकते हैं। Hamirpur News Today एसडीएम के अनुसार 28 से 31 अक्टूबर के बीच दीपावली की छुट्टी के दौरान खुदरा विक्रेताओं को केवल सुजानपुर शहर में पटाखा बिक्री के लिए निर्धारित स्थान पर ही सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक पटाखे बेचने की अनुमति होगी।

सुजानपुर स्थित एसडीएम कार्यालय दुकानदारों को पटाखे, आतिशबाजी, फुलझड़ियां और अन्य सामान बेचने की अस्थायी लाइसेंस प्रदान करेगा। चौगान में किसी भी दुकान को बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने की अनुमति नहीं है।

ये भी पढ़ें – Solan News Today: अर्की कॉलेज में अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक- ममता प्रधान और साक्षी कश्यप को चुना संयुक्त सचिव

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Exit mobile version