Hamirpur News Today: चरस रखने के आरोप में हुई 2 साल के कारावास की सजा

Hamirpur News Today: Sentenced to 2 years imprisonment for possession of hashish

Hamirpur News Today | सत्र न्यायाधीश हमीरपुर सचिन रघु ने आरोपी को चरस रखने का दोषी पाया, साथ ही उसे दो साल की कैद और 20,000 जुर्माने की सजा भी सुनाई। आरोपी टेक चंद को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। वह गांव बठैहिन, डाकघर कोट, तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी में रहता था। Hamirpur News Today 10 सितंबर, 2021 को शाम 5:40 बजे भोरंज पुलिस टीम को सुलगवान में आरोपी टेक चंद से 145 ग्राम चरस मिली। वह अपनी गाड़ी में चरस लेकर बैठा था। इस पर पुलिस स्टेशन भोरंज में मामला दर्ज किया गया।

सहायक सरकारी वकील राहुल चोपड़ा ने दलीलें रखीं। अभियोजन पक्ष ने 23 गवाहों को बुलाया। अदालत ने अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की सुनवाई पूरी होने और सबूत पेश किए जाने के बाद आरोपी टेक चंद को एनडीपीएस (NDPS) एक्ट की धारा 20 के तहत दंडनीय अपराध के लिए दो साल की कैद और 20,000 रुपये की सजा सुनाई। जुर्माना अदा न करने पर चार महीने की साधारण जेल होगी।

ये भी पढ़ें – Bilaspur News Today : अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त हुई प्रशासनिक टीम, सड़कों पर उतरे अधिकारी

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Post

Una News Today : हरोली खड्ड पर बनाया जायेगा 36 मीटर लम्बा पुल्ल, 4.64 करोड़ की लागत

Fri Oct 25 , 2024
Una News Today | हरोली उपमंडल क्षेत्र के घालूवाल-टाहलीवाल मार्ग पर पुलिस स्टेशन के समीप हरोली खड्ड पर 4.64 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। पुल के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 3.88 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जबकि शेष राशि के लिए सुक्खू सरकार […]
Una News Today: A 36 meter long bridge will be built on Haroli Khad, costing Rs 4.64 crore

You May Like